Welcome To
My Rifat Tech YouTube Channel
YouTube Channel के Growth के लिए अपने Channel को Professional बनाना होगा जिस के लिए जरूरी है कि आपके channel का Logo Professional हो और ज्यादा से ज्यादा Veiws लाने के लिए आप के Video का Thumbnail आकर्षित होना चाहिए ! और इस के लिए Logo और Thumbnail बनाने का हुनर होना चाहिए लेकिन जो New YouTubers होते हैं उन्हें ठीक से Video editing एवं फोटो एडिटिंग भी नहीं आती है ऐसे में Video में Veiws और Channel पे Subscribers लाना लोहे के चने चबाने जैसा है।
मगर आप हमारे Rifat Tech YouTube Channel के Veiwers हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि मैं हमेशा इस खोज और तलाश में रहता हूं कि कोई जिस ऐसा App या ऐसी Website मिले जिससे New YouTubers को आसानी हो और हर काम आसानी से कर सकें ख़ास कर वह लोग जो सही से कुछ भी नहीं जानते हैं उनके लिए मैं कुछ न कुछ तलाश करता ही रहता हूं
एक लम्बी खोज और कई सारे ऐप्स Download करने और Try करने के बाद और कई सौ MB बर्बाद करने के बाद आखिरकार मिल गया है मुझे एक ऐसा App जिस से New YouTubers जब चाहें जिस वक्त चाहें और जितने चाहें उतने Professional Logo एवं Professional Thumbnail बना सकते हैं वो भी कम से कम टाइम में खूबसूरत Logo and Thumbnail बना सकते हैं
इस के लिए आपको जिस App की आवश्यकता पड़ेगी उसका Link मैंने यहां दे दिया है Download कर लीजिए और इसे Use करने का तरीका जानने के लिए विडियो भी हमारे Rifat Tech YouTube Channel पर Upload है आप उसे भी देख सकते हैं ।
नोट: हमारा काम और हमारी कोशिश आपको कैसी लगी Comments कर के अपनी राय अवश्य दें हमें खुशी होगी
Alfezkhan Jaipur Rajasthan India
ReplyDelete