हेल्लो दोस्तो!
आपने QR Code को Scan कर के लोगों को Peyment करते हुए तो ज़रुर देखा होगा, या आपने ने भी अपने मोबाइल से इस तरह पेमेंट किया होगा, लेकिन आज के इस आधुनिक युग Digital world में हर चीज और हर काम धीरे धीरे Digital होता जा रहा है।
अब सिर्फ़ ई-पेमेंट ही नहीं बल्कि Social Media Accounts जैसे- WhatsApp, Facebook, Instagram and Telegram वगैरह Apps के जरिए लोगों से कांटेक्ट करने के लिए इन ऐप्स पर अपने अकाउंट के QR Code (Barcode) शेयर कर के लोगों से जुड़ सकते हैं।
इन तमाम Apps में अपने अकाउंट का QR Code कैसे निकालते हैं अगर आप को पता नहीं है तो आप इस Video को देख कर आप भी निकाल सकते हैं, और जब कोई आप से आपके Social media I'd जैसे Facebook Instagram telegram and WhatsApp के No मांगे तो Number की जगह आप QR Code (Barcode) दे सकते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में आप को यह बताने वाला हूं कि अब आप अपने मोबाइल फोन से ही
1. Text यानि अपनी Private message या Private data
2. Contact Number
3. Wifi Password
4. Apps
5. Event
6. Place
इन सब के आप अलग अलग QR Code (Barcode) बना सकते हैं और इनमें से कोई किसी को Share करना हो तो Professional तरीके से QR Code भेज कर भी Share कर के सामने वाले को चौंका सकते हैं। जब लोगों को इन चीजों के QR Code भेजेंगे तो जरूर आप से पूछेंगे कि आपने ऐसा कैसे बनाया? मुझे भी बताइए मैं भी ऐसा बनाना चाहता हूं, उस समय आप को जो ख़ुशी होगी उसको बताया नहीं जा सकता है।
इन सब का QR Code कैसे बनाया जाता है ये जानने के लिए आप को हमारे Rifat Tech YouTube Channel के इस वीडियो को देखना होगा 👇👇
मगर इस के लिए एक App की जरूरत पड़ेगी जिसका Link 🖇️ ये है 👇इसको पहले Install कर लीजिए और उपर जो Video का Link है उसे देख कर इस App को कैसे Use करना है जानिए
Masha Allah badi khushi hoti aur mujh me khud fakhra hota hai apko dekh kar Ahmad Sikandarpuri Kichaucha shareef
ReplyDeleteMohammad
بہت بہت شکریہ محترم! یہاں تک پہنچنے میں آپ کا بھی ساتھ 👨❤️👨 اور ہاتھ ✋ ہے 🤓
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
Delete