Hello friends!
आपके Mobile में अगर KineMaster video editing app सही से Working नहीं कर रहा है तो आपको अपने KineMaster को Update कर लेना चाहिए, क्यों कि New update के बाद हो सकता है कि आपके मोबाइल में आने वाली Problem solved हो जाए।
लेकिन अब तक मिलने वाली जानकारी और लोगों Messages से पता चलता है कि Users के Mobile में Problem Actually ने update के बाद ही शुरू हुई है, और जब जब Update करने KineMaster ने कहा और users ने Update किया तब तब KineMaster नाकारा साबित हुआ, और Working तो दूर की बात है, यह तो Open भी नहीं हो पाता है।
क्या आपके मोबाइल में भी इसी तरह problem आ रही है? Comment Box में ज़रुर बताएं, अब सवाल यह उठता है कि इस Problem का Solution क्या है?
इस Problem का Solution क्या है?
इस problem के Solution की बात की जाए तो Actually आज कल मोबाइल Virsion में Update के बाद या KineMaster app के Update आने से Mobile और App में सही तालमेल नहीं हो पाने की वजह से ऐसा हो सकता है
KineMaster का Update इस तरह आता है कि बिना Update करने के Users के पास कोई रास्ता नहीं रहता है, कुल मिला कर बता यह है कि जब app update का Notification आ गया तो फिर Users उसे Update करे या न करे KineMaster app working problem आना तय है, इस लिए इसका सही Solution मेरी नज़र में यही है कि पहले तो आप अपने Knowledge के हिसाब से इस problem को Solved करने की कोशिश करें, और जब सारी मेहनत और कोशिश नाकाम हो जाए तो सब से Best और सही रास्ता यही है कि KineMaster premium Virsion ले लिया जाए क्योंकि इस तरह के problem सिर्फ Kine Master के Mod apk इस्तेमाल करने वाले users के साथ ही होता है।
KineMaster Premium के फायदे
KineMaster premium अगर आप ले लेते हैं तो आपको कई फायदे हैं:
1. इस तरह की problem देखने को नहीं मिलेगी
2. Video में watermark नहीं आएगा
3. ढेरों useful features मिलेंगे
4. Mobile Hack होने का खतरा नहीं रहेगा
5. किसी भी Mobile में अच्छे से Work करेगा
ऐसे और भी कई फायदे मिलेंगे KineMaster premium के इस्तेमाल करने कर इस लिए कोशिश करें कि Play Store वाला premium ही use करें।
KineMaster Premium नहीं ले सकते तो क्या करें?
कुछ लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे रुपए लगा सके, तो ऐसे में एक रास्ता ये है कि KineMaster को uninstall करें और इस की जगह आप चाहें तो Power Director ऐप use कर सकते हैं Power Director app भी Video editing के लिए एक best app है, इस कई फीचर्स ऐसे हैं जो KineMaster app में भी नहीं है।
Power Director app के फंक्शन KineMaster से अलग ज़रुर हैं मगर कुछ दिनों तक use करने के बाद यह भी आसान लगेगा नीचे पावर डैरेक्टर ऐप का link है Download कर सकते हैं 👇👇👇👇👇
Power Director app कैसे इस्तेमाल करें?
अब आपके मन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि Download तो हम कर लेंगे मगर इसके use करने का तरीका नहीं जानते हैं..... कोई बात नहीं, मैंने अपने Rifat Tech YouTube Channel पर Power Director app कैसे यूज करना है इस Topic पर की Videos बना कर Upload कर दिया है और एक Playlist में सब को इकट्ठा कर दिया है उन सारे Videos को एक एक करके देख लेने के बाद आप भी अच्छे से Power Director app use कर सकते हैं।
उस Playlist तक पहुंचाने के लिए इस Link पर Click करें 👇👇👇
Assam
ReplyDeleteASSAM
ReplyDeleteAllahabad
ReplyDelete