क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो Flipkart, Amazon, Meesho या इन जैसे और भी दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग Apps अपने मोबाइल में यूज करते होंगे, कोविड-19 के बाद अक्सर लोगों की इनकम बहुत कम हो चुकी है लेकिन खर्च है कि दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, और हमारी रोज़मर्रा की जरूरतें अपने पैर पसारते जा रही हैं। ऐसे में हमारी जरूरत है तो खत्म नहीं हो सकती हैं लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िये और जानिए की ऑनलाइन शॉपिंग करने में पैसे कैसे बचाएं?
India के कुछ Online Shopping Apps
जब आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं तो हर चीज की तरह ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स में भी कोई ना कोई ऐप ऐसा जरूर होगा जो आपका फेवरेट होगा, और उसी से आप ज़्यादातर शॉपिंग करते रहते होंगे, India (भारत) में ऑनलाइन शॉपिंग एप्स में से कुछ फेमस एप्स यह हैं:
1. Amazon
2. Flipkart
3. Meesho
4. Club Factory
5. Ajio Online shopping
6. Paytm Mall
7. Myntra
8. Snapdeal
9. ShopClues
10. Big Basket
मैं किस App से Online Shopping करता हूं?
लेकिन मैं इनमें से सिर्फ दो एप्स ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखा हूं और उन्हें ही यूज करता हूं, "Flipkart" and "Amazon" और मुझे जब भी ऑनलाइन शॉपिंग की जरूरत पड़ती है तो मैं यही trick यूज करता हूं जो आपको बताने वाला हूं।
Shopping करने का Best तरीक़ा
जिस तरह आपको अपने पास की दुकान से कोई चीज खरीदनी हो तो दो एक दुकान में जाकर उसका सही Price पता करते हैं और जहां पर कम रेट में अच्छी चीज मिलती हो वहां से अपनी जरूरत की चीज खरीदते हैं बिल्कुल इसी तरह जब भी आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो तो जितने भी ऑनलाइन शॉपिंग एप्स आपके मोबाइल में इंस्टॉल हैं उन सब में उस चीज को सर्च करके उसका सही Price पता कर लें और जो देखने की जरूरी चीजें होती हैं यानी जो जरूरी फीचर्स होते हैं वह सब देख ले और जिस ऐप पर सिम जिओ सिम फीचर्स के साथ सबसे कम प्राइस में मिल रहा हो वहां से उसे खरीद लें।
Online Shopping Offer का फ़ायदा उठाएं
दरअसल किसी-किसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर किसी खास मौके से Offer चल रहा होता है, और कभी बिना Offer के भी जो चीज एक online shopping ऐप पर बहुत महंगी होती है वही same वही चीज आप दूसरे App पर देखेंगे कि बहुत ही कम Price में मिल रही होती है, अब तक का मेरा यही experience है।
For example: आप हमारे Rifat Tech YouTube Channel पर Uploaded इस Video को देख सकते हैं:
इस में मैंने Flipkart और Amazon दोनों पर Joi Bharat 4G phone के मुकाबले में Trending में चल रहे Nokia 110 4G Keypad mobile को आज ही यानि 13 July 2023 को Search कर के Live दिखाया है कि कैसे एक ही Mobile Same features के साथ एक shopping app पर महंगा और दूसरे पर काफी सस्ता मिल रहा है
─┅━━━━✦✿✦◐✦✿✦━━━━┅─
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡