Hackers आपका Mobile Hack करे इस से पहले ही आप अपने मोबाइल को Safe and secure कर लें, वरना बाद में अफसोस करने से कोई फायदा नहीं मिल सकता है, आइए! जानते हैं कि आपके मोबाइल को Hackers कैसे Hack कर सकते हैं
आपका Mobile बन सकता है आपकी परेशानी की वजह
दरअसल! आप जब Mobile use करते हैं तो जरूर आपके मोबाइल में WhatsApp भी होगा, और आपने अगर अपने WhatsApp के इस By Default On रहने वाले इस Setting को Off नहीं किया है तो 95% खतरे में आपका Mobile है।
कोई भी Mobile users नहीं चाहेगा कि मेरा Mobile हैक हो, लेकिन सिर्फ चाहने भर से बात नहीं बन सकती है बल्कि Mobile को Safe and secure 🔐 रखने के लिए कुछ जरूरी काम भी करने होंगे, जिस से Hackers की लाख कोशिशों के बावजूद मोबाइल सेफ रह सके।
WhatsApp की इस Setting को अभी ही बंद कर दें
जी हां! जब आप अपने मोबाइल में WhatsApp install करते हैं तो उस में एक सेटिंग ऐसी भी होती है जो By Default On रहता है जिसकी वजह से आपके मोबाइल का Internet Data तो बहुत जल्द खत्म होता ही है साथ ही Mobile का internal memory भी बहुत जल्द Full हो जाती है और कुछ ही दिनों के बाद Mobile Hang करने लगता है और मोबाइल में Heating problem भी होने लगती है।
इसी Setting के रास्ते से Hackers भी आपका Mobile बड़ी आसानी से Hack कर सकते हैं इस लिए आज और अभी ही इस Setting को Off कर लें, और मोबाइल को सेफ एंड सिक्योर कर लें
WhatsApp की किस Setting को बंद करना है और कैसे करना है बंद?
मैं जब Setting की बात कर रहा हूं वो है Media Auto - Download जो मोबाइल में By Default On ही रहता है जिसकी वजह से WhatsApp पर आने वाले Photos Videos Audios Documents वगैरह खुद ब खुद Download हो जाते हैं जिस से Internet Data जल्द खत्म होता है और मोबाइल का Internal Storage जल्द full हो कर Mobile Hang and Heat होने लगता है।
यही वो Setting है जिस के On होने का फायदा Hackers उठा कर आपका Mobile Hack कर सकते हैं, Hackers आपके WhatsApp पर Photo Video में वायरस या malware छुपा कर Send कर देगा जो Automatically Download हो जाएगा और फिर हैकर्स Mobile Hack कर लेगा, इस लिए इस सेटिंग को Off करने के लिए इन Steps को Follow करें
1. WhatsApp Open करें
2. सबसे उपर दाहिनी तरफ Three Dots पर क्लिक करें
3. अब Setting पर क्लिक करें
4. Storage and data पर क्लिक करें
5. यहां आपको Media Auto-Download लिखा दिखाई देगा उस के नीचे तीन Option मिलेंगे
6. उन तीनों पर एक एक करके Click करें और सारे Box ☑️ पर Ok का Symbol होगा उन सबको क्लिक कर के Uncheck कर दें और Back आ जाएं
7. अब आप देखेंगे कि Media Auto-Download के नीचे वाले तीनों Option के नीचे no media लिखा नजर आएगा
बस आपका काम खत्म हो गया, अब आपके WhatsApp या Mobile को Hackers इस Setting के रास्ते Hack नहीं कर सकते हैं
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡