अगर आप भी अपनी Busy Life में एक Time में कई काम करते रहते हैं और यही आदत आप अपने Mobile 📱 में भी इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि आपको एक ऐसे Browser के बारे में जानकारी देने वाला हूं जिसका Use करके आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं।
दरअसल मैं बात कर रहा हूं Floating Browser के बारे में जो बड़े ही काम का App है जिसमें आप बड़ी आसानी से हर वो काम कर सकते हैं जो किसी Browser App में करते हैं।
जैसे:
Google search 🔍
YouTube 🎦
All social media
Downloading. etc
मजे की बात यह है कि यह सब काम करते हुए आप मोबाइल में दूसरे Work भी Easily कर सकते हैं क्योंकि यह Browser आपके Mobile screen पर Floating करता है जिससे यह फायदा होगा कि आप इसका use करते हुए मोबाइल स्क्रीन पर अपनी इच्छानुसार जहां चाहें वहां Adjust कर सकते हैं और कोई दूसरा काम भी करना चाहें तो वो भी आप कर सकते हैं।
इस के लिए आपको नीचे दिए गए Link पर Click कर के पहले इस App को Download कर के अपने मोबाइल में इसे Install कर लें और जैसे चाहें वैसे इस App को Use करें।
अगर इस App को Install कर के मोबाइल में यूज़ करने में दिक्कत हो रही हो तो आप नीचे दिए गए Video को देख कर सब कुछ पता कर सकते हैं
Video Dekhiye
ऐसी और भी जानकारियों के लिए हमारी इस Website को Follow जरूर कर लें और हमारे Rifat Tech Youtube Channel को भी जरुर Subscribe कर लें। शुक्रिया!
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡