Play Store पर भी 📵 Danger Apps मिलते रहे हैं
लेकिन आए दिन Google Play Store पर भी Data चोरी करने वाले और malware spyware ☠ Danger Apps मौजूद होने के बारे में पता चलता रहता है।
हालांकि ऐसे ऐप्स का पता चलते ही Play Store से उन्हें फौरन Remove कर दिया जाता है।
ऐसे ही हाल ही में Play Store पर मौजूद दो खतरनाक Apps के बारे में पता चला है जो Mobile Users के Data को चीन के मलिशियस सर्वर पर भेज रहे हैं, हालांकि Apps के Download पेज़ पर बताते हैं कि उन्होंने Data इकट्ठा नहीं करते हैं जो बिल्कुल ग़लत है।
वो चीनी स्पाइवेयर वाले दो Apps ये हैं:
1. File Recovery and Data Recovery
2. File Manager
इन दोनों Apps का Developer एक ही बंदा है जिस का नाम "वांग टॉम" है
सायबर सिक्योरिटी एनालिस्ट फार्म के मुताबिक इन दोनों ऐप्स को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है, जिस से जाहिर है कि उन तमाम Mobile Users की Privacy 🔏 खतरे में है, और उन के Mobile से Data चीनी सर्वर पर भेजा जा रहा होगा।
Users के कौन कौन से Data चोरी करते हैं ये Apps?
रिसर्च फर्म ने बताया कि ये Apps जो डेटा इकट्ठा कर रहे थे, उसमें डिवाइस और सभी कनेक्टेड अकाउंट्स में मौजूद यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट, रियल टाइम यूजर लोकेशन, मोबाइल कंट्री कोड, नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम, सिम प्रोवाइडर का नेटवर्क कोड और डिवाइस ब्रांड और मॉडल शामिल हैं।
इस लिए अभी ही अपने मोबाइल को Check करें और देखें कि ये दोनों Apps आपके मोबाइल में तो नहीं है? अगर आपके मोबाइल में यह दोनों Apps हैं या कोई एक भी App है तो आप को अभी ही इन्हें डिलीट कर देना चाहिए
❏ Note: यह News🗞️ Livehindustan e-news से लिया गया है।
Masha Allah Bahut Hi Knowledgeable article 👌
ReplyDeleteBahut Bahut Shukriya 🌹
Delete