मोबाइल से बेहतर performance और उस से Long life की उम्मीद अगर आप करते हैं तो mobile की देखभाल की ज़िम्मेदारी आपकी ही है, Mobile तो एक डिवाइस (मशीन) है उसको देखभाल जैसी बातों से कोई मतलब नहीं है वो तो बस अपना काम करना जानता है, लेकिन जिस तरह इंसान ज्यादा देर तक काम करने या एक ही Time कई सारे काम करने पर थक जाते हैं और चाहते हैं कि कुछ देर आराम कर लूं बिल्कुल इसी तरह Mobile भी हर दिन और हर पल काम करता रहता है और एक ही Time में कई सारे काम करता रहता है, और इसे भी आराम देना जरूरी है।
Mobile को आराम देना जरूरी क्यों है?
अब आप सोच रहे होंगे कि आराम तो हम देते ही हैं, दिन भर Mobile चलाने के बाद रात में तो मोबाइल खाली रहता है और इस तरह लगभग 5 से 7 घंटे उसे हम Use नहीं करते, तो आराम के लिए इतना काफी है, लेकिन यहां आप ग़लत है क्योंकि Night में आप मोबाइल use नहीं करते तो इस से ये कब और कैसे साबित हो गया कि Mobile उस Time अपनी Running and Working बंद कर देता है? आपको बताता चलूं कि Mobile Screen off होने के बाद भी Mobile के Background में कई सारे Apps ऐसे हैं जो Running करते रहते हैं।
Mobile switch off या Restart करना न भूलें
इस लिए Mobile को Rest देना बहुत जरूरी है जिसके लिए रात को सोते Time अपने मोबाइल फोन को हो सके तो Switch off कर के रख दिया करें, इस से मोबाइल के सेहत पर बेहतर Effect पड़ेगा ही साथ में आप के हक में भी ये काम बड़ा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस मोबाइल टावर से आने वाले रेडिएशन से जो इन्सानी सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है इस से भी आप बच जाएंगे, और अगर इतना भी नहीं कर सकते तो कम से कम इतना तो अपने मोबाइल के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जरुर करें कि हर दो से तीन दिन पर अपने मोबाइल को Restart कर दिया करें क्योंकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फोन को हफ्ते में कम से कम तीन बार रीस्टार्ट करना चाहिए
वहीं, मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी T-Mobile के मुताबिक iPhone और एंड्रॉयड फोन को हफ्ते में करीब एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए. वहीं, एंड्रॉयड फोन बनाने वाली बड़ी कंपनी सैमसंग कहती है कि उसके Galaxy फोन रोज रीस्टार्ट करना चाहिए. सैमसंग गैलेक्सी फोन में Auto Restart सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡