Blog और Vlog में क्या फ़र्क है?
हेल्लो दोस्तों! आज का आर्टिकल बहुत ही खास है आप सब के लिए पूरी आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।
क्या आप जानते हैं कि ब्लॉग और व्लॉग में क्या फ़र्क है? अच्छे अच्छे लोग इस में कन्फ्यूज़ हो जाते हैं... शायद अभी आप भी कन्फ्यूज़ हो गए हों..... इस आर्टिकल में इसी कन्फ्यूज़न को दूर करने वाला हूं... इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि... ब्लॉग किसे कहते हैं और इसकी शुरुआत किस सन् में हुई..
और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि व्लॉग किसे कहते हैं और इसकी शुरुआत किस सन् में हुई थी.... इन से रिलेटेड और भी कई मालूमात आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है...
अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने और वायरल करने के लिए Blog और Vlog का यूज करते हैं,
लेकिन कितन ऐसे लोग हैं जो blog और vlog को समझने में कन्फ्यूज़ हो जाते हैं
आइए जानते हैं कि blog और Vlog में क्या फ़र्क है?
Vlog
अगर आप किसी विडियो या आडियो के जरिए लोगों को अपना कंटेंट दिखा रहे हैं तो उसे Vlog कहेंगे,
Blog
लेकिन अगर आप Text या photos के जरिए कोई जानकारी लोगों को दे रहे हैं तो तो वो Blog कहलाएगा,
मार्केटिंग के लिए दोनों ही टूल्स बड़े ही काम के माने जाते हैं, Blog एक Website की तरह है जहां किसी भी तरह की जानकारी लिखित रूप में और तस्वीरों के जरिए दी जाती है, Blog एक ऐसी Website है जो आमतौर से इंटरनेट पर होस्ट की जाती है, अगर आप को लिखना आता है तो Blog बनाना कोई मुश्किल नहीं, Blog बनाने वाले को Blogger कहा जाता है, लेकिन Vlog बनाने वाले को Video Blogger या Vlogger कहा जाता है
Vlog अस्ल में Video log है जिसे शॉट में vlog कहा जाता है Vlog को Video प्लेटफार्म पर ही Upload किया जा सकता है
किसकी शुरुआत किस सन् में हुई?
Vlogging की शुरुआत 2000 ही में हुई थी फिर धीरे धीरे 2004 तक लोगों ने कई Videos बना कर पोस्ट करना शुरू कर दिया था,
जबकि Blogging की शुरुआत 1990 में हो गई थी,
Vlog के मुकाबले में Blog बनाने और पोस्ट करने में ज्यादा खर्च नहीं आता है, इसमें बस कंटेंट लिख कर साइट पर Upload करना होता है,
जबकि Vlog में कैमरा लाइट व्यू जैसी कई चीजों की जरूरत होती है और कई तरह से खर्च भी करना पड़ता है
कोई टिप्पणी करनी हो या कुछ पूछना हो तो नीचे 👇 Comment Box का इस्तेमाल कीजिए
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡