इस आर्टिकल में Copyright Strike और Copyright Claim के बारे में बहुत ही डिटेल में बात करने वाला हूं.....
इस आर्टिकल को पढ़ लेने के बाद Copyright Strike और Copyright Claim के बारे में आपके माइंड में आने वाले तमाम डाउट और सारे कंफ्यूजन क्लीयर हो जाएंगे...... यह आर्टिकल नए पुराने हर यूट्यूबर के लिए बहुत ही इम्पोर्टेंट है... इस लिए ध्यान से इस आर्टिकल को पढिये... वरना बात समझ में नहीं आएगी और आप कुछ का कुछ समझ कर अपने यूट्यूब चैनल को खतरे में डाल सकते हैं....आप अगर यूट्यूब पर अपना चैनल बना चुके हैं या बनाना चाहते हैं तो फिर आपको पता होना चाहिए कि Copyright Strike और copyright claim क्या है? क्योंकि सही से नए यूट्यूबर को इसकी सही जानकारी नहीं होने की वजह से अपने चैनल या विडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम आने पर बहुत ही टेंशन में आ जाते हैं और वो इतना घबरा जाते हैं कि घबराहट में कुछ का कुछ कर बैठते हैं जिससे चैनल तक खो देने की भी नौबत आ जाती है।स आर्टिकल में आप जानने वाले है कि copyright strike, copyright claim, क्या है... और इन दोनों में फर्क क्या है? इससे आपके चैनल को किस तरह का नुकसान हो सकता है। और अगर आपके चैनल पर copyright claim या स्ट्राइक आ जाए तो उसे कैसे हटाना है।
Copyright Claim क्या है?
आइए... सबसे पहले हम ये जानते हैं कि Copyright Claim क्या है? जब आप किसी दूसरे का कंटेंट अपने वीडियो में यूज करते है तो ऐसे में कंटेंट का मालिक यूट्यूब को रिपोर्ट करके आपको कॉपीराइट क्लेम देता है। कंटेंट किसी भी तरह के हो सकते है जैसे- video, music, image वगैरह।
Copyright Claim की पहचान क्या है?
कॉपीराइट क्लैम आने पर क्लेम वाले वीडियो में include copyright content लिखा हुआ दिखेगा जिससे आप जान सकेंगे कि उस वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आया है। कॉपीराइट क्लेम आने पर यूट्यूब की तरफ से चैनल से वीडियो delete नहीं किया जाता है लेकिन कॉपीराइट वीडियो से कमाया गया सारा रेवेन्यू सारी कमाई असली उस वीडियो में यूज किए गए कंटेंट के असली ओनर के पास चली जाती है।
Copyright Claim से क्या नुकसान होता है?
कॉपीराइट क्लैम सिर्फ उसी एक वीडियो को ही प्रभावित यानी डिस्टर्ब करता है जिस पर क्लैम किया गया है। कापी राइट क्लेम से पूरे चैनल को problem का सामना नहीं करना पड़ता है। कंटेंट ओनर चाहे तो क्लेम वाले वीडियो पर विज्ञापन यानी ऐड लगा सकता है जिससे वो खुद के लिए रेवेन्यू जेनरेट यानी कमाई कर सके ओनर अपनी मर्ज़ी से वीडियो से कमाए गए पैसे का कुछ हिस्सा या सारी कमाई को खुद अपने पास रखने के लिए दावा तो कर ही सकता है.. साथ ही उस वीडियो को जिस देश या राज्य वगैरह में चाहे दिखाए जाने से रोक भी लगा सकता है।
Copyright Claim आने से क्या नुकसान होता है ?
वीडियो में कॉपीराइट क्लैम आने पर monetization के लिए apply करने पर रिजेक्ट हो जाता है।
और अगर आपके चैनल पर monetization पहले से ही enable हैं तो जिस वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आया है उस वीडियो से होने वाला सारा कमाई यूट्यूब कंटेंट के असली मालिक को दे देता है।क्लेम वाले वीडियो से आपकी कमाई नहीं हो पाएगी।
विडियो पर Copyright Claim आ जाए तो क्या करें?
अगर आपने किसी दूसरे के कंटेंट को चाहे वो विडियो हो, फोटो हो या म्यूजिक हो उस को अपने यूट्यूब वीडियो में यूज किया है। जिसकी वजह से उस कंटेंट के ओनर या मालिक ने आपको कॉपीराइट क्लैम दिया है। तो आपको घबराने की जरूरत नही है।यहां पर मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं जिसको फॉलो करके आप अपने चैनल से कॉपीराइट क्लैम को हटा सकते है। इसके साथ ही किसी दुसरे के कंटेंट को अपने वीडियो में यूज करते है। तो कंटेंट का ओनर आपको कॉपीराइट क्लैम नही देगा।
पहला उस वीडियो के लिए जिस पर Copyright claim आ चुका है... ताकि आप copyright claim हटा सकें
और दूसरा उस वीडियो के लिए जिस में आपने किसी और के कंटेंट यानी फोटो, विडियो या आडियो म्यूजिक यूज़ किया है... और चाहते हैं कि उस पर copyright claim न आए...
Copyright Claim से कैसे बचें?
पहला:
दूसरे का कंटेंट इस्तेमाल करने पर अगर आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आ गया है... तो जिस वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आया है उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से Delete कर दीजिए। वीडियो Delete करने के बाद copyright claim भी आपके चैनल से खुद ही हट जायेगा।
दूसरा:
अगर आप दूसरे के कंटेंट को अपने वीडियो में यूज करना चाहते हैं और फिर चाहते है कि आपको कॉपीराइट क्लैम भी ना मिले। तो इस के लिए आप जब भी किसी दूसरे का कंटेंट (Video,Image, music) अपने वीडियो में इस्तेमाल करें। तो आपने जिस YouTube Channel या जिस Website से भी वो कंटेंट लिया है उस यूट्यूब चैनल या Website का नाम डिस्क्रिप्शन में जरूर लिखें। बल्कि बेहतर तो ये है कि उस चैनल या Website के लिंक को कापी करके अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल दें... इसको क्रेडिट देना कहते हैं... जब आप उसे Credit दे देते हैं। तो ऐसे में कंटेंट का ओनर आपको कॉपीराइट क्लैम नहीं देगा।
Copyright Strike क्या है?
अब आइए... ये जानते हैं कि Copyright Strike किसे कहते हैं?
अगर आप किसी दूसरे के कंटेंट ( video clip, music, photo ) को बिना उसकी परमिशन के अपने विडियो में यूज कर के अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं ... तो उस कंटेंट का ओनर या मालिक आपको copyright strike देता है।
Copyright strike 3 बार दिया जाता है .. या यूं कहें कि strike 3 बार आता है....
और हर Strike की validity 3 महीने की होती है। यानि... अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आएगा तो वह 3 महीने तक active रहेगा उसके बाद वह खुद ही हट जायेगा।
Copyright Strike लने का मतलब ये है कि जिस वीडियो में आपने कॉपीराइट कंटेंट को बिना ओनर या उसके मालिक की परमिशन के यूज किया है। उसने आपके चैनल से उस वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूब को कह दिया है
यूट्यूब को जब ओनर कॉपीराइट उल्लंघन की खबर देता है तो यूट्यूब आपके चैनल से उस वीडियो को Delete कर देता है। और साथ ही आपको एक स्ट्राइक भी दे देता है।
First Second and third Copyright Strike का मतलब:
पहला कॉपीराइट स्ट्राइक : दे कर दरअसल यूट्यूब आप को चेतावनी देता है। और यूट्यूब की तरफ से आपके चैनल पर मिलने वाली सहूलतों पर असर यानी प्रभाव इस तरह पड़ता है कि आपके लिए लाइव स्ट्रीमिंग रोक देता है और monetization को off भी कर देता है।
ऐसे वक्त में यूट्यूब आपको एक और मौका देने के लिए तैयार होता है। जब आप यूट्यूब के कॉपीराइट स्कूल को पूरा कर लेते है तो स्ट्राइक 90 दिनो के बाद खुद ही खत्म हो जाता है।
दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक : अगर पहले कॉपीराइट स्ट्राइक के हटने से पहले आ जाता है... तो आपको दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक हटने के लिए फिर से 90 दिनों का इंतजार करना होगा। साथ ही आपका monetization off रहेगा आप की कोई अर्निंग नहीं होगी और आप इतने दिनों तक अपने चैनल पर live streaming भी नहीं कर पाएंगे। जो यकीनन अफसोस की बात है
तीसरा कॉपीराइट स्ट्राइक : अगर पहले और दूसरे स्ट्राइक के हटने से पहले आ जाता है तो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए आपके सारे विडियोज को YouTube delete कर देता है और आपके यूट्यूब channel को भी हमेशा के लिए Delete कर देता है। इसके साथ ही आइंदा न्यू यूट्यूब चैनल बनाने पर भी रोक लगा दिया जाता है।
एक जरूरी बात:
यहां एक और बात बड़ी खास और ध्यान देने वाली है कि यूट्यूब के कॉपीराइट मुद्दे का परिणाम यानी नतीजा हमेशा यूट्यूब पर ही खत्म नहीं होता है। बल्कि इसके लिए कॉपीराइट ओनर चाहे तो आपको अदालत तक ले जाने का भी हक़ रखता है। और अगर आप कोर्ट में मुजरिम साबित हो जाते हैं। तो आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
Copyright Strike आने से क्या नुकसान होता है ?
copyright strike आने से आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत ज्यादा निगेटिव फर्क पड़ता है
जैसे- अगर आपका चैनल अभी तक monetize नहीं हो पाया है तो copyright strike आने के दौरान अपने चैनल को आप monetize नही करा पायेंगे। इसके लिए स्ट्राइक के हटने का इंतजार करना होगा। इसके अलावा आप का चैनल इस बीच ग्रो करना बंद कर देता है।
और फिर यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट के लिए नहीं भेजेगा.. जिससे आपके वीडियोज पर अच्छे व्यूज नही आ पायेंगे। और वीडियो पर व्यूज नही आने पर आपकी कमाई भी नही हो पाएगी।
साथ ही कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर चैनल पर आप विडियो uploading , live streaming नहीं कर पाएंगे।
और यहां दुःख वाली बात ये भी है कि जिस वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आया है उस वीडियो को अपने चैनल से delete कर देने पर भी चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक नही हटेगा।
चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने के 3 तरीके है
1.पहला तो ये है कि शिकायत हटने का इंतजार करें ... यानी चैनल में कॉपीराइट स्ट्राइक आने पर सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उस स्ट्राइक के हटने का इंतजार करे क्योंकि copyright strike 90 दिनो के बाद खुद ही चैनल से हट जायेगा।
2. दूसरा तरीका ये है कि
जिस ने आपके वीडियो पर अपने कंटेंट होने का दावा किया है उस से संपर्क कर सकते है। E mail के जरिए या मोबाईल नं मिल जाए तो उस से या किसी सोशल मीडिया अकाउंट से... और उससे कॉपीराइट उल्लंघन का दावा वापस लेने के लिए कह सकते है।
3. तीसरा तरीका ये है कि कानूनी विरोध सबमिट करना
अगर आपके वीडियो पर copyright strike आ जाता है और आपको 100% यकीन है कि कंटेंट आपका अपना है। किसी और नहीं लिया गया है। तो इसके लिए आप कानूनी विरोध सबमिट कर सकते है यानी की यूट्यूब को countdown notification करने के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के बाद youtube, दावा करने वाले शख्स और आपके रिपोर्ट को कोर्ट में केस दर्ज कर देगा जिसकी सुनवाई कोर्ट में होगी। अब कोर्ट में आपको साबित करना होगा कि कंटेंट आपका अपना का है और फेयर यूज में आता है। अगर कोर्ट में आप सही साबित हुए तो यूट्यूब आपके चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक हटा देगा। लेकिन अगर आप गलत साबित हुए तो आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
किस से क्या होता है?
अब आर्केटिकल के लास्ट में आप की आसानी के लिए Copyright Strike और Copyright Claim से आपके चैनल पर क्या फ़र्क पड़ सकता है... वो बता कर अपनी बात खत्म कर देता हूं
Copyright Strike
कॉपीराइट स्ट्राइक एक सीरियस एक्शन होता है। जिसमे कंटेंट की चोरी करने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाता है। और कॉपीराइट वाले वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है।
Copyright Claim
किसी दूसरे के कंटेंट को बिना अनुमति के उपयोग करने पर कंटेंट ऑनर आपके चैनल से कंटेंट को डिलीट नही करवाता है क्योंकि आपके कॉपीराइट कंटेंट से जितनी भी कमाई होगी वह सारा रेवेन्यू असली कंटेंट ऑनर के पास चला जाता है।
Copyright Strike
कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर कॉपीराइट वाले वीडियो को चैनल से हटा देने पर भी कॉपीराइट स्ट्राइक नही हटेगा।
Copyright Claim
कॉपीराइट क्लैम जिस वीडियो पर आया है उस वीडियो को अपने चैनल से डिलीट कर देने पर कॉपीराइट क्लैम भी हट जाता है।
Copyright Strike
कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने से चैनल पर आप वीडियो अपलोडिंग और लाइव स्ट्रीमिंग नही कर सकेंगे।
Copyright Claim
इसमें आप वीडियो अपलोडिंग और लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है बस आपको कॉपीराइट वीडियो को अपने चैनल से हटाना होगा।
Copyright Strike
कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर संपूर्ण यूट्यूब चैनल प्रभावित होता है
Copyright Claim
कॉपीराइट क्लैम मिलने पर केवल जिस वीडियो पर क्लैम आया है वही वीडियो प्रभावित होगा।
कोई टिप्पणी करनी हो या कोई बात पूछनी हो तो नीचे 👇 comment box है ज़रुर comments kijiye
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡