क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं? अगर हां! तो हर छोटी-बड़ी चीजें online खरीदने से पहले जरूरी है कि अपने आसपास की दुकान से उसकी Price ज़रूर पता कर लें।
Online Shopping 🛒🛍️ की लत
कुछ लोगों को Online shopping की ऐसी लत लग जाती है कि वह अपनी जरूरत की छोटी से छोटी चीज भी Online ही खरीदते हैं, और जब भी किसी चीज़ की जरूरत हुई, मोबाइल उठाया और Mobile के अपने किसी favourite online shopping app में उसे Search 🔍 कर के Order कर देते हैं हालांकि अपनी इस आदत की वजह से वे कई बार काफी नुकसान में भी पड़ जाते हैं, मगर कैसे? आइए आज के इस आर्टिकल में अपना एक experience आपसे शेयर करता हूं:
Shopping 🛍️🛒 Online vs offline
बात कुछ ऐसी है कि मुझे अभी कुछ दिन पहले एक पाउडर की जरूरत थी जिसका नाम candid dusting powder है, जो गर्मी की वजह से बदन में होने वाली फुंसी को बड़ी आसानी से कम समय में खत्म कर देता है, मेरे पास मार्केट जाने का टाइम नहीं था तो मैंने सोचा क्यों ना इस पाउडर को ऑनलाइन आर्डर कर दूं, फिर क्या था मैंने मोबाइल उठाया और Flipkart पर इस powder का नाम लिख कर search 🔍किया तो Candid dusting powder 60g वाले डब्बे की price 205 ₹ और Delivery fee 🚚 58 ₹ अलग से, फिर मैंने Amazon पे search 🔍 किया तो वहां यही Powder 250g का दिखाई दिया जिसकी price 240 ₹ और Delivery fee 🚚 70 ₹ अलग से।
Flipkart vs Amazon बेहतर कौन?
अब आप Flipkart के पाउडर की Quantity और price को देखें plus Delivery fee 🚚 को जोड़ें:
60g Powder
Price 205
Delivery fee 58
Total: 263 ₹
और अब Amazon के पाउडर की Quantity के साथ Price और Delivery fee को जोड़ें:
250g Powder
Price 240
Delivery fee 70
Total: 310 ₹
मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी
मतलब Amazon Flipkart से बेहतर है, मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब मैंने पास के मार्केट के Madical में जाकर इसी Powder को तलाश किया तो मिल गया मगर 60g का डब्बा मिला जिसकी Price डब्बे पर 90 ₹ था मगर 80 ₹ में दे दिया
इस से पता चला कि हर एक चीज़ Online लेने की आदत पैसे की बर्बादी है, अक्लमंदी ये है कि छोटी मोटी चीजें जो इस पास में मिल सकती हैं वो Online लेने से पहले online offline उसकी price ज़रूर पता कर लें
Screenshot देखने के लिए हमारे RifatTech Telegram Group में आइए, मेरी इस Website पे आपको telegram का Icon नज़र आ रहा होगा उस पर क्लिक करके Telegram Group में आ सकते हैं।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡