आज कल Mobile हर किसी के पास है और एक से बढ़कर एक है, अब ऐसा Time आ चुका है कि अपने Mobile से अपना Attitude नहीं दिखा सकते क्योंकि आपके पास चाहे जितना भी महंगा Smartphone क्यों न हो, सामने वाले के पास आप से भी महंगा Mobile हो सकता है।
लेकिन आप अपने मोबाइल को दूसरे लोगों से Best Look दे कर देखने वालों को हैरत में जरूर डाल सकते हैं। अब कहेंगे कि हम अपने मोबाइल को सब से अलग और सबसे Best Look कैसे दें? इस Question का Answer पाने के लिए एक App डाउनलोड करना होगा, यह App दरअसल एक Launcher है जो आपके Mobile का Look बिल्कुल Change कर देगा। इस ऐप को कहां से Download करना है और कैसे अपने मोबाइल में इस ऐप को Use करना है यह जानने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें:
Launcher को install कर के इन Steps को Follow करें
1. Download Launcher पर Click करके ऐप Install करें
2. Install हो जाने के बाद Open पर Click करें
3. आपके Mobile में यह ऐप Automatic adjust कर लेगा
4. आप पाएंगे कि Mobile के all apps गायब हो गए और उनकी जगह पर सिर्फ उन ऐप्स के नाम Capital and small size में नज़र आ रहे हैं
5. जिस App को आप ज़्यादा Use करते हैं वो बड़े साइज में और बाकी Apps छोटे साइज में Mobile के 🏠 Home Screen पर Show करेंगे
इस App के Customization में क्या क्या कर सकते हैं?
इस Launcher के Mobile में सेट होने के बाद Mobile के सारे Apps को अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से Customise कर सकते हैं जैसे-
1. Background change करना
2. Background में Photo लगाना
3. Font Size छोटा बड़ा करना
4. Font Colour चेंज करना
5. Text का Colour अलग-अलग रखना
6. Apps Hide करना
7. Apps Name में Gap देना
इन के अलावा और भी कई सारे काम आप इस ऐप में Easily कर सकते हैं।
ये सारे काम हम अपने Mobile में कैसे करें?
आप भी अब यही सोच रहे होंगे, तो आपको बता दूं कि आप की आसानी के लिए मैंने एक Video बना कर अपने Rifat Tech YouTube Channel पर Upload कर दिया है जिसका Link 🔗 नीचे दे दिया है इस पर Click करें और कैसे क्या करना है जानिए:
2. Click कर के Video देखिये
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡