Telegram के Stickers अगर आप अपने WhatsApp में Use करना चाहते हैं तो ये बहुत ही Simple है, ऐसा आप Easily कर सकते हैं। जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें और Steps को Follow करें।
Telegram के Stickers WhatsApp पर Use किया जा सकता है?
दोस्तों! आप अगर अपने Mobile में WhatsApp और Telegram दोनों Messaging app use करते हैं तो आपको WhatsApp से कहीं ज्यादा Telegram के Features useful और दिल खुश करने वाले लगते ही होंगे, क्योंकि Telegram को आप Smoothly use करते होंगे
Telegram के दूसरे कई सारे Features के साथ Personally मुझे इस के Stickers बड़े प्यारे लगते हैं, शायद आपको भी वो Stickers प्यारे लगते हों, क्योंकि वो हैं ही बड़े प्यारे। लेकिन क्या आपके मन में कभी यह ख्याल आया कि Telegram के Stickers को क्या हम WhatsApp पर use कर सकते हैं?
कभी न कभी तो जरुर ये ख्याल आया होगा, मगर आप खुद को यह जवाब दे चुके होंगे कि चूंकि WhatsApp के Stickers काफ़ी छोटे साइज में होते हैं, जबकि Telegram के Stickers बड़े होते हैं, इस लिए ये Possible ही नहीं है कि Telegram के Stickers को WhatsApp पर Use किया जाए।
इस Trick से Telegram के Stickers अपने WhatsApp में Use कर सकते हैं
हालांकि ऐसा नहीं है Technology के इस दौर में बहुत कुछ Possible है। जी हां! यह भी Possible है कि आप अपने Telegram के Stickers को WhatsApp पर use करें। मगर इस के लिए 2 minutes का काम करना पड़ेगा मगर क्या? आइए जानते हैं:
इन Steps को Follow करें 👇
1. सब से पहले एक App डाउनलोड करना होगा जो आप Scroll down कर के कर सकते हैं
2. App install कर के अपने Telegram को Open करें
3. और जिस Sticker को WhatsApp पर Use करना हो उस पर Click करें
4. उस Stickers का पैक Open हो जाएगा
5. अब Right side में Three dots ⫶ पर Click करें
6. एक Box open होगा जिस पर Share और copy link लिखा होगा
7. आपको copy link पर क्लिक करके उसे Copy कर लेना है
8. अब आपने जो App Download किया है उसे Open करें
9. Right side में ➕ पर क्लिक करें
10. सबसे नीचे Enter set name पर क्लिक करें
11. सबसे उपर Name नहीं बल्कि जो link आपने Copy की थी उसे यहां Paste करके Ok पर Click कर दें
12. आपको नीचे Download लिखा नज़र आएगा उसी पर Click करें
13. अब एक popup open होगा जिस पर Cancil और add लिखा होगा, आप add पर क्लिक करके Easily WhatsApp में उस Stickers pack को add कर के Use कर सकते हैं।
नोट: आप चाहें तो इस Video को देख कर भी हर Steps को Follow कर के Telegram के Stickers को Easily WhatsApp पर Use कर सकते हैं
Telegram के Stickers को WhatsApp पर Use करने के लिए इस App को Download करें 👇
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡