अपने YouTube channel के लिए अगर आपको मोबाइल ही से Logo, Poster या Banner बनाना हो या Video के लिए Thumbnail तो इस के लिए सब से Best App है Pixelleb App जिस में आप Poster thumbnail releted ढ़ेरों काम कर सकते हैं।
बड़े बड़े Youtubers भी इसी Pixelleb App ही से Thumbnail बनाते हैं
जी हां! YouTube पे आप जो बड़े बड़े Youtubers के Videos के Professional Thumbnail देख कर Click करते हैं, वो लोग भी ज़्यादातर Pixelleb ही से Thumbnail बनाते हैं। मगर यहां एक बात याद रखें कि आपके Thumbnail और बड़े Youtubers के thumbnail में फर्क इस लिए होता है क्योंकि वो लोग अपने चैनल के काम के लिए अलग से Workers रखते हैं जो काफी समय लगा कर एक लाजवाब और Clickable Thumbnail बनाते हैं। जबकि आप अपने चैनल के लिए सारे काम खुद ही करते हैं इस लिए उनके जैसे आपके Thumbnail नहीं हो पाते हैं।
Pixelleb App के लिए Stylish and Famous Fonts कहां से Download करें?
खुबसूरत Thumbnail के लिए जरूरी है कि आप के Pixelleb App में जो Fonts हैं वो भी Stylish और खूबसूरत हो, क्योंकि Thumbnail या Post की खूबसूरती Stylish और अच्छे Fonts पर निर्भर करती है। अगर अच्छे Fonts को आप के Thumbnail में Use नहीं किया गया होगा तो फिर कुछ भी कर लें आप का Thumbnail खूबसूरत नहीं हो सकता है। तो अब सवाल यह उठता है कि हम Urdu और Hindi के अच्छे अच्छे और Famous Fonts कहां से Download करें? आप के इस Tention का Solution मैं बताता हूं। नीचे मैंने आप की आसानी के लिए 12 हिन्दी फॉन्ट और 20 उर्दू अरबी फॉन्ट की व्यवस्था यहीं कर दी है।
Zip file को अपने Mobile से Unzip कैसे करें?
यहां एक बात और आपको बता दूं कि ये फॉन्ट Zip file में है जिसे अपने Pixelleb App में Add करने के लिए इसे Unzip करना होगा, आज कल जितने भी New version Mobile 📲 आ रहे हैं उन सब में किसी भी Zip file को Extract कर के Unzip करने का ऑप्शन होता है, मुमकिन है कि आप के मोबाइल में भी यह फीचर मौजूद होगा, लेकिन zip file को कैसे Unzip करते हैं ये अगर पता नहीं है तो यहां Click कर के जानकारी ले सकते हैं
इन उर्दू हिन्दी फॉन्ट्स को अपने Mobile के Pixelleb App में कैसे Add करें?
आप अगर पहले ही से Pixelleb App अपने मोबाइल में use कर रहे हैं तो आपको भली-भांति पता होगा कि Pixelleb में Custom fonts कैसे Add करते हैं? और अगर नहीं पता तो नीचे दिए गए Video को Click कर के देख सकते हैं कि अपनी पसंद के फॉन्ट Pixelleb में कैसे सेट करते हैं। वीडियो देखने के लिए नीचे 👇 Click करें
Click Video
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡