Hello friends!
क्या आप भी अपने Mobile से Website बनाना चाहते हैं? और Website बनाकर उस से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं? या अपने Personal use के लिए वेबसाइट बनाकर अपने आर्टिकल अपने फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट वगैरा उस पर Upload करके Safe रखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल Free में Website बना सकते हैं| वेबसाइट बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास लैपटॉप ही होना चाहिए और आपको कोडिंग आनी चाहिए आप अगर कोडिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते या आपके पास लैपटॉप नहीं है तो भी कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे जब चाहें जिस वक्त चाहें आसानी से Website बना सकते हैं, और इसके लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको सिर्फ यह सीखना होगा कि Website कैसे बनाते हैं
आप Website क्यों बनाना चाहते हैं ?
वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह तय करना होगा क्या आप किस पर्पस से वेबसाइट बना रहे हैं और उस पर आप कितने दिनों तक काम कर सकते हैं फॉर एग्जांपल अगर आप वेबसाइट के जरिए Earning करना चाहते हैं रूपये कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे टॉपिक्स होनी चाहिए, या आप अपनी उस Website पर किस चीज से रिलेटेड आर्टिकल अपलोड करेंगे या किस तरह के डॉक्यूमेंट डालेंगे या कैसे फोटो वीडियो आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे? तो सबसे पहले काम वेबसाइट बनाने से पहले यह है कि आप तय कर ले कि आप यह वेबसाइट क्यों बनना चाहते हैं?
Website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है?
1.वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास ढेरों नॉलेज होनी चाहिए और जिस टॉपिक से रिलेटेड उस पर आर्टिकल फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट वगैरा अपलोड करेंगे उसका टॉपिक होनी चाहिए।
2. एक Email ID होनी चाहिए, क्योंकि Email ID से ही वेबसाइट तैयार होगी
3. अपनी Website के Profile में लगाने के लिए वेबसाइट के नाम का Profile Pic होनी चाहिए
अपने Mobile से वेबसाइट कैसे बनाएं?
अब आपको यही जानना है कि आप अपने मोबाइल से अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाएंगे? तो इसके लिए अगर मैं आपको यहां पर लिख लिख कर एक-एक Step बताऊं तो मुमकिन है आपको समझने में थोड़ी सी दिक्कत हो और आप website बनाने में दिक्कत महसूस करें, इस वजह से मैं इस पर ऑलरेडी एक वीडियो बनाकर अपने Rifat Tech यूट्यूब चैनल पर Upload कर दिया है नीचे उस वीडियो का Link है आप उस पर क्लिक करके पूरा प्रोसेस देखकर खूब अच्छी तरह समझ सकते हैं और आसानी से अपने मोबाइल से आप भी अपने नाम की वेबसाइट जब चाहे जिस वक्त चाहे बना सकते हैं लिंक नीचे है आप देख लीजिए।
👇Video यहां से देखिये 👇
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡