जी हां! आप अगर अपने किसी काम में Busy हैं और आपका Mobile आपसे दूर है लेकिन उस पर आने वाली कॉल या मैसेज किसका है यह आप दूर से भी जान सकते हैं आपके व्हाट्सएप में एक ऐसा भी Hidden feature बहुत पहले से है जिसकी Help से आप दूर रखें Mobile में आने वाले मैसेज और कॉल को जान सकते हैं कि किसने किया है?
WhatsApp का Old is Gold Feature
दरअसल WhatsApp में नोटिफिकेशन Setting में एक हिडेन फीचर ऐसा है जिसको इनेबल करके आप आसानी से जान सकते हैं की दूर रखें मोबाइल के व्हाट्सएप में किसने मैसेज किया कॉल किया है। यूं तो आपके व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोग मैसेज और कॉल करते रहते होंगे लेकिन इस में कुछ लोग खास होते हैं जिनके मैसेज का या जिनके कॉल का आप वेट कर रहे होते हैं या उनके कॉल या मैसेज को आते ही फौरन रिप्लाई करना जरूरी समझते हैं ऐसे में अगर कोई ऐसी जरूर आ जाए जिसकी वजह से आप मोबाइल छोड़कर अपने काम में बिजी हो जाते हैं इस बीच अगर आपके उसे खास रिलेटिव या फ्रेंड का मैसेज या उसकी कॉल आ जाए तो Mobile के दूर होने की वजह से पता नहीं चल पाता है की मैसेज या कॉल किसने किया है? लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका उसे खास रिलेटिव या फ्रेंड का जब भी मैसेज आए या वह जब भी आपको कॉल करें आप दूर से भी जान जाए कि यह मैसेज उसी ने किया है या कॉल जो आ रही है यह उसी की आ रही है तो इसके लिए व्हाट्सएप ने एक बहुत ही यूज़फुल फीचर बहुत पहले से व्हाट्सएप में ऐड किया हुआ है मगर लोगों को सही नॉलेज ना होने की वजह से उससे फायदा नहीं ले पाते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको इस हिडन फीचर के बारे में बताने वाला हूं जो नोटिफिकेशन के ऑप्शन में छुपा हुआ है।
इस Feature को हम कैसे Use करें?
इस फीचर को उसे करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. अपना WhatsApp Open करें
2. जिनके मैसेज या कॉल के बारे में जानना हो उनके नंबर को Select करें
3. DP के सामने नाम या नंबर पर क्लिक करें
4. Custom Notifications पर क्लिक करें
5. सबसे ऊपर Use Custom Notifications के सामने वाले 🔲 Box पर क्लिक करें
6. नीचे से दूसरे नंबर पर Call Notification पर क्लिक करें
7. File 🗃️ Maneger से New Ringtone या Music सेलेक्ट करें और उपर Right Side में Ok पर क्लिक कर दें
8. और Message के लिए आपको सबसे उपर Message Notification दिखेगा उस पर क्लिक करके उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करें
आसानी के लिए आप नीचे Watch Video पर Click कर के इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है यह जान सकते हैं
अब आपके मोबाइल पर उसे नंबर से जब भी कोई मैसेज आएगा या कोई कॉल आएगी तो आपको उसकी अलग म्यूजिक रिंगटोन से पता चल जाएगा कि इस नंबर से मैसेज या कॉल आया है।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡