हमारे बहुत सारे दोस्त ऐसे हैं जिनको इस्लामी बातें, दीन की बातें और हदीस शरीफ पढ़ने का बहुत शौक होता है। मगर हदीस शरीफ तो अरबी में होती है या फिर उसका उर्दू में ट्रांसलेशन होता है जिसे अरबी और उर्दू पढ़ने वाले लोग ही सही से पढ़ सकते हैं, लेकिन जिनको अरबी या उर्दू पढ़नी नहीं आती है वह लोग अफसोस करते रह जाते हैं और सोचते रहते हैं कि काश हम भी उर्दू अरबी बचपन में पढ़े हुए होते तो आज अपने नबी की हदीस शरीफ हम भी खूब ज्यादा पढ़ते। और जिस तरह पढ़े लिखे लोग अपनी बातचीत में बार-बार हदीस शरीफ पढ़ते रहते हैं मैं भी पढ़ा करता। लेकिन अब अफसोस करने से कुछ होने वाला नहीं है।
अरबी उर्दू ना पढ़ने का अफसोस ना करें
दोस्तों आपको अरबी नहीं आती या उर्दू नहीं आती है लेकिन आप अगर हिंदी पढ़ना ही जानते हैं...... तो आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं है.... आप Hindi Language में भी अपने नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हदीस जब चाहे जिस वक्त चाहे बिना कोई किताब Download किये बिना कोई App Download किये आसानी से ढेरों हदीस शरीफ पढ़ सकते हैं। जी हां! बिल्कुल सही पढ़ा है आपने.... आपको अगर हिंदी पढ़ना आता है और हदीस शरीफ पढ़ने का शौक आपके दिल में है तो अब आपको उर्दू या अरबी ना पढ़ने का अफसोस करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको हिंदी में हदीस शरीफ कहां मिलेगी मैं यही इस आर्टिकल में आप को बताने वाला हूं।
हदीस शरीफ हिन्दी में कहां से पढ़ें?
हमारे बहुत सारे दोस्तों के दिलों में यह बात आती रहती है कि क्या कोई ऐसी जगह है या ऐसा कोई तरीका है कि जिस से हिंदी पढ़ने वाले लोग भी आसानी से हदीस शरीफ पढ़ सके? ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है की आप हिंदी में भी आसानी से हदीस शरीफ पढ़ सकते हैं इसके लिए आपको नीचे Hadith in Hindi लिखे हुए पर क्लिक करना है आप चले जाएंगे एक दूसरी Website पर और वहां पर आप देखेंगे ढेर सारी हदीस शरीफ हैं, उनको आप अपने हिसाब से जिस तरह पढ़ना चाहें, Save से करना चाहें, Copy करना चाहें तो आसानी से कर सकते हैं।
इस Website पे कैसे और भी अच्छी तरह इस्तेमाल करना है? कैसे अपनी पसंदीदा हदीस सर्च करना है और कैसे क्या कुछ करना है यह सब जानने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं 👇👇👇
Watch Video
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡