अभी एक-दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब का दौरा किया जिस में सऊदी की कई मशहूर मस्जिद के पास के Photos भी उन्होंने Social Media Accounts पर Share की हैं। बताया यह जा रहा है कि शहरे मदीना शरीफ भी गई थी, जिस पर कई सारी बातें कही सुनी जा रही हैं। आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि आप भी इस बात को जानना चाहते हैं की क्या वाकई स्मृति ईरानी अपने सऊदी अरब के दौरे में मुसलमानों के मुक़द्दस शहर मदीना शरीफ और मस्जिद ए नबवी भी गई थीं या नहीं? और अगर गई थीं तो मुसलमानों के इस मुकद्दस शहर में गैर मुस्लिम औरत या मर्द का जाना इस्लामी शरीयत के एतबार से सही है या ग़लत? साथ ही हम यह भी जानेंगे की क्या स्मृति ईरानी वह पहले गैर मुस्लिम है जो मदीना शरीफ गई हैं या इनसे पहले भी गैर मुस्लिम वहां जा चुके हैं?
इस आर्टिकल में हम इन तीन मुद्दे पर बात करने वाले हैं:
1. गैर मुस्लिम मदीना शरीफ जा सकते हैं या नहीं?
2. स्मृति ईरानी मदीना शरीफ गई थी या नहीं?
3. स्मृति ईरानी मदीना शरीफ जाने वाली पहली गैर मुस्लिम है या इससे पहले भी वहां गैर मुस्लिम जा चुके हैं?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो फोटोस वगैरह से आपने बहुत कुछ देख लिया होगा, और बहुत कुछ समझ भी लिया होगा, इस लिए हम Direct असल मुद्दे पर आते हैं और जो तीन सवाल अक्सर लोगों के दिल व दिमाग में आ रहे हैं उनके जवाब देते हैं।
1. गैर मुस्लिम मदीना शरीफ जा सकते हैं या नहीं?
इस का सीधा और साफ जवाब में है कि यह तो आपको पता है ही कि गैर मुस्लिम सऊदी अरब जाते हैं। और आज भी India से बहुत सारे गैर मुस्लिम नौकरी और रोज़गार के लिए वहां मौजूद हैं, अगर वहां उनको जाने की इजाजत नहीं होती तो ये लोग वहां कैसे होते? मगर शायद आपको ये पता नहीं है कि मदीना शरीफ वो मुक़द्दस शहर है जहां अगर कोई गैर मुस्लिम जाना चाहे तो उनको जाने की इजाजत तो है लेकिन वह ख़ास इलाक़ा जहां मस्जिद-ए-नबवी और जन्नतुल बक़ीअ क़ब्रिस्तान है वहां तारीख़ी तौर पर कोई भी गैर मुस्लिम (मर्द या औरत) नहीं जा सकते हैं, वहां सिर्फ मुसलमान ही जा सकते हैं।
Note: 2021 तक मदीना शरीफ में गैर मुस्लिमों को दाखिल होने (जाने) की इजाजत नहीं थी।
2. स्मृति ईरानी मदीना शरीफ गई थी या नहीं?
उपर की बातों से आपको यह अंदाजा हो चुका होगा कि भारत से जाने वाली स्मृति ईरानी मदीना शहर जा सकती हैं कि नहीं? इस लिए ये कोई हैरानी की बात नहीं है कि वो मदीना शहर गईं, क्योंकि इस शहर में तो गैर मुस्लिम को जाने की इजाजत है, लिहाजा स्मृति ईरानी भी गईं। हां मगर यहां ये जरूर हुआ कि वो मस्जिद ए नबवी के हुदूद में दाखिल नहीं हुई, बल्कि बाहर तक ही रही हैं जैसा Viral Videos में भी आपने देखा होगा, नहीं देखा है तो देख सकते हैं।
3. स्मृति ईरानी मदीना शरीफ जाने वाली पहली गैर मुस्लिम है या इससे पहले भी वहां गैर मुस्लिम जा चुके हैं?
इसका भी जवाब उपर के दोनों जवाबों में मौजूद है, क्योंकि 2021 से पहले मदीना शहर में गैर मुस्लिमों को जाने की इजाजत नहीं थी, उसके बाद जब इजाजत मिल गई तो कई सारे गैर मुस्लिमों ने मदीना शहर के कई सारी जगहों, मार्केटों रोड और गलियों का Vloge बना कर अपने अपने YouTube Channel पर Upload किया है, जिसे आप कभी भी YouTube पर Search कर के देख सकते हैं।
लिहाज़ा स्मृति ईरानी का सऊदी अरब के दौरे में मुख्तलिफ मस्जिदों के करीब जाना और शहरे मदीना जाना कोई हैरानी वाली बात नहीं है, हां अगर कोई पहले ही से गलत फहमी में थे तो उनको थोड़ी जेहनी परेशानी हुई होगी, मगर बात समझ में आ जाने के बाद कोई हैरानी या परेशानी नहीं हो सकती है।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡