WhatsApp में आए दिन कोई न कोई Update आता ही रहता है, पिछले दिनों से अब तक ढेरों Features व्हाट्सएप में Add किए जा चुके हैं, उन्हीं में से एक लाजवाब Update यह भी है कि आप एक WhatsApp में दो अलग-अलग नंबर से WhatsApp चला सकते हैं।
इस आर्टिकल में उसी Update के बारे में हम बात करने वाले हैं, अगर आपको भी WhatsApp के इस फीचर के बारे में जानना है तो पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ लें
WhatsApp का यह Feature पहले Telegram में आया
जी हां! जो लोग WhatsApp के अलावा Telegram भी Use करते हैं उनको पता होगा कि Telegram में ये फीचर बहुत पहले से है, जिस से Telegram इस्तेमाल करने वालों को दो नंबर के लिए अलग-अलग से दो मोबाइल या दो Telegram ऐप की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन अब WhatsApp में भी यह फीचर आ जाने से WhatsApp users में भी खुशी देखी जा रही है।
बहुत लोग इसके बारे में आज भी नहीं जानते हैं
सच्ची बात तो यही है कि आज भी 75% WhatsApp users ऐसे हैं जिनको इस फीचर के बारे में पता नहीं है, और जितने लोगों को पता है उन में से कितने को अभी भी इस फीचर से कैसे फायदा उठाया जाता है नहीं जानते हैं। इस लिए आज हमने इरादा किया है कि आप सब को WhatsApp के इस लाजवाब फीचर के बारे में बताऊं,
इस फीचर को Use कैसे करना है ये तो कोई बड़ी बात नहीं है बड़ी बात यह है कि WhatsApp पर दूसरी I'd कैसे बनानी है? क्योंकि आइ डी बन जाने के बाद कुछ अलग से करना नहीं होता है बल्कि जैसे अब तक WhatsApp यूज़ करते रहे हैं वैसे ही इसे भी यूज़ करना है।
एक WhatsApp में दो I'd कैसे बनाएं?
आइए अब हम यही जानते हैं कि हमारे Mobile में जो WhatsApp है उसी में एक और नंबर से New WhatsApp account कैसे बनाएं? इस के लिए नीचे दिए गए सारे Steps को Follow करें:
1. WhatsApp Open करें2. उपर Right side में Three Dots पर क्लिक करें
3. एक Box Open होगा जिस पर सब से नीचे Setting पर क्लिक करें
4. अपने नाम के सामने QR code के Icon से सटे ही एक नया फीचर 🔘 दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करें
5. सबसे नीचे आपको अपना Name और मोबाइल नंबर दिखाई देगा, ठीक उसके नीचे 🔘 Add account लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें और जिस तरह WhatsApp Account बनाते हैं उसी तरह यहां भी New No डालें, आपके नंबर को OTP No से Verified करेगा और आपका दूसरा अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा
अगर आपको कहीं कोई बात समझने में दिक्कत हो रही हो तो आप इस वीडियो को देखकर भी एक WhatsApp में दो अलग-अलग नंबर से WhatsApp use कर सकते हैं
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡