Community tab | YouTube का इतना जबरदस्त फीचर है जिस की Help से आप अपने YouTube Channel पर Subscribers के साथ साथ Views भी बहुत ही कम Time में Increase कर सकते हैं।
YouTube का यह Community tab feature पहले 500 Subscribers चैनल पर पूरे होने के बाद मिलता था, लेकिन अब इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 500 Subscribers होना जरूरी नहीं है बल्कि अपने अगर new channel बनाया है और उस पर अभी 100 Subscribers भी नहीं हुए हैं फिर भी youtube का community tab feature मिल जाएगा।
जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा है!! और यह बात कोई हवा हवाई नहीं है बल्कि बिल्कुल सही है
Community tab में क्या क्या कर सकते हैं?
youtube के community tab में आप Facebook, Instagram, की तरह अपने Photo, gif, Post हर रोज़ Share कर सकते हैं और अपने Subscribers को खुद से जोड़ कर रखने के लिए आप इसी Community tab में Question भी कर सकते हैं जिसका Answer आपके Viewers and Subscribers easily कर सकते हैं, साथ ही आप Questions में Unique और अलग अलग फोटो लगा कर Question को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।
ये सब आप अपने मोबाइल से कैसे करेंगे? इस Video को देख कर सीख सकते हैं
Community tab में Gif कैसे बनाएं और लगाएं? जानिए इस वीडियो में 👇👇👇
New Channel पर Community tab कैसे लाएं?
अब आपको ये जानना है कि New Channel पर Community tab कैसे लाएं? तो इसके लिए आप नीचे दिए गए सारे Steps को Follow कर सकते हैं
1. सबसे पहले अपने YouTube Channel को Open करें
2. अपने channel वाली I'd को check कर लें
3. सबसे नीचे बीच में 🔘 प्लस वाले पर क्लिक करें
4. एक बार फिर सबसे नीचे Video Short Live Post लिखा हुआ दिखाई देगा यहां आपको Post पर क्लिक करना है
5. आपको White Box में Verify लिखा दिखेगा उसी पर क्लिक करना है
6. फिर सबसे नीचे Verify पर क्लिक करें
7. अब आपको अपना Mobile No डालना होगा, जिस पर OTP आएगा, नं डाल कर Text Me पर क्लिक करें
8. अब आपके Mobile पर छः नं का OTP आएगा उसे copy कर के Pest कर दें और नीचे Get Code पर क्लिक करें
9. अब एक Pop-up दिखेगा उस पे नीचे Got it पर क्लिक कर दें, बस आपको तुरंत Community tab मिल जाएगा
अगर आपको कोई बात समझने में Problem हो तो इस Video को भी देख सकते हैं 👇👇👇
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡