WhatsApp तो आप use करते ही होंगे, और अगर WhatsApp पर आप का अपना कोई ना कोई Group तो होगा ही, अगर हां! तो WhatsApp ने हाल ही के Update में WhatsApp Group के लिए एक बहुत ही Useful feature add किया है, जिस से Group admin या Members को बहुत ज्यादा सहुलियत मिलेगी।
क्या है इस Feature में खास?
दरअसल! WhatsApp के Latest Update में WhatsApp Group के लिए बहुत ही लाजवाब Feature आया है जिस से WhatsApp Group में खास चीजें तलाश करना Easy हो गया है।
आपको बता दें कि यह Feature पहले Telegram में ही देखा जाता था जिसकी Help से Group admin या Members बड़ी आसानी से Group के खास Massage या Post, Documents वगैरह मिल जाता है मगर अब यही Useful feature WhatsApp में भी Add कर दिया गया है।
यह Feature कैसे काम करता है?
अब सवाल यह है कि WhatsApp का यह Feature Group में कैसे Work करता है? और Users को इस से कैसे फायदा होगा? आइए जानते हैं।
जब आप WhatsApp के किसी Group में होते हैं तो Group Members में से कोई एक या खुद Admin कोई खास Document, Photo, Video, Link या कुछ और Group में Share करते हैं जिसकी कभी भी किसी को भी ज़रूरत पड़ सकती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे तलाश कर पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि रोज-रोज Group में कई सारे Massage वगैरह आते रहते हैं, ऐसे में WhatsApp team ने Pin 📌 का Feature Add किया है जिस से WhatsApp में उपर की तरफ वह Massage, Photo, Video, Documents Pin 📌 किया हुआ नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर के जब चाहे देखा जा सकता है
लेकिन Group के किसी भी चीज़ को pin 📌 करने का काम सिर्फ Group admin ही कर सकता है:
इसे कैसे करना है आइए जानते हैं, इस के लिए
1. सबसे पहले अपने WhatsApp को Open करें
2. अपने Group को Open करें, जिस का आप Admin हैं
3. जिस Massage, या Link वगैरह को Pin 📌 करना है उस पर उंगली Press करके उसे Select कर लें
4.अब उपर Right side के Tree dot पर क्लिक करें
5. तीसरे नंबर पर Pin लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर दें
आपकी वह चीज Pin 📌 हो जाएगी, और उपर दिखाई देगी।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡