Mobile अब इन्सानी ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुका है, मोबाइल अगर पास ना हो तो कमी कमी सी महसूस होती है इस लिए जूंही मोबाइल की Battery 🔋 का Label कम होता है उसे Charging पर लगा देते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि 📱 हो या Laptop 💻 इनके चार्जर Black या White ही क्यों होते हैं? लाल पीला नीला हरा पिंक क्यों नहीं होता? आइए मैं आपको बताता हूं कि मोबाइल या लैपटॉप के चार्जर का Colour Black 🖤 and White 🤍 ही क्यों होता है? इसके पीछे क्या वजह है?
आपने नोटिस किया होगा कि शुरुआत में तो लगभग सभी मोबाइल के चार्जर का रंग काला ही होता था लेकिन धीरे-धीरे कंपनियां फिर सफेद चार्जर बनाने लगीं, और अब देखा जाए तो Vivo, Oppo, OnePlus और Realme वगैरह का चार्जर भी सफेद Color ही में आता है।
Charger का Colour काला क्यों होता है?
सब से पहले हम यह जानते हैं कि Mobile या Laptop के चार्जर का Colour काला क्यों होता है? कोई दूसरा Colour क्यों नहीं होता है?
चार्जर काले क्यों होते हैं: इसके पीछे का तर्क यह बताया जाता है कि यह Colour बाकी Colour के मुकाबले में गर्मी Heating को बेहतर सोखता है, इस के अलावा यह भी कहा जाता है कि अगर Black मटिरियल खरीदा जाए तो वह किफायती (सस्ता) भी होता है, दूसरे Colour के मटिरियल थोड़े महंगे होते हैं, यही वजह है कि मोबाइल या लैपटॉप का चार्जर काले रंग के बनाए जाते हैं।
तो फिर White Colour का Charger क्यों आने लगा?
जाहिर है कि अब आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि Black colour जब इतना अच्छा है तो फिर अब White Colour में मोबाइल कंपनियां Charger क्यों बनाने लगी हैं? तो इसका जवाब भी दे दूं कि Black colour के चार्जर के जो फायदे थे वो तो आप जान चुके हैं लेकिन फिर जो बाद में कंपनियों ने इसे White Colour में भी पेश करना शुरू कर दिया है, उसकी वजह ये बताई गई है कि White Colour के चार्जर जल्दी गर्म नहीं होते हैं, यही तो वजह है कि इनकी लाइफ ज़्यादा होती है। और Black colour से कहीं ज्यादा खूबसूरत भी White Colour दिखते हैं।
दूसरी तरफ अगर हम iPhone को देखें तो शुरुआत से ऐपल ने अपने सभी डिवाइस चाहे वो आईपैड हो, आईफोन हो या एयरपॉड हो, सभी के चार्जर को सफेद रंग में ही पेश किया है।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡