आज कल मोबाइल के बिना हमारा अक्सर काम अधूरा रहता है लोग मोबाइल के ऐसे आदी हो चुके हैं कि अब अपने बैंक अकाउंट भी अपने मोबाइल से कनेक्ट रखने लगे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर Online peyment किया जा सके और इसके लिए स्पेशल Pey App जैसे Google pay, Phone pe वगैरह का इस्तेमाल करते हैं इसी बात का फायदा उठाकर अब Cyber criminal लोगों के मोबाइल को हैक करने के नित नए तरीके अपनाने लगे हैं। यही तो वजह है कि रोज कहीं न कहीं Online fraud की खबरें आती रहती हैं।
Cyber crime कि शिकार कौन लोग होते हैं?
Cyber crime सिर्फ कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ ही नहीं होता है बल्कि अच्छे खासे पढ़ें लिखे लोग भी Cyber crime के शिकार हो जाते हैं, दरअसल Cyber Criminal लोगों से इस अंदाज से बात ही करते हैं कि लोग उनके झांसे में आ जाते हैं और अपने बैंक अकाउंट को खाली करवा लेते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कभी कभी तो स्कैमर्स लोगों को यह बताते हैं कि हम आपके मोबाइल को हैक होने से बचाना चाहते हैं हालांकि वो धोखा दे कर उनका बैंक अकाउंट बिल्कुल खाली कर देते हैं। कभी कभी तो बिना OTP नंबर के भी Bank account खाली कर देते हैं।
अलर्ट की मानें तो इसमें लोगों से हैकिंग से बचने के लिए एक नंबर भी दिया जाता है। इसमें कहा जाता है कि वह इस नंबर पर डायल करें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो इससे उनका फोन बंद हो जाएगा। यानी फोन किसी काम का नहीं रहेगा। कई लोग इसे समझ नहीं पाते हैं, लेकिन असल में ये स्कैम करने का ही एक तरीका होता है।
इसी तरह लोगों को *401# के बाद कोई नंबर दे कर अपने मोबाइल में डायल करने कहा जाता है जिसे डायल करते ही इस मोबाइल के सारे मैसेज, और कॉल उस नंबर पर जाने लगेंगे जिस नंबर को डायल किया है। जैसे ये देखें
*401#0000000000 (किसी भी नंबर) पर फोन करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
बचाव कैसे किया जा सकता है?
इस तरह के स्कैम से अगर आप अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐसे किसी भी कॉल का जवाब ही नहीं देना है। क्योंकि फोन या सिम कार्ड हैक होने की हालत में किसी भी तरह की इत्तिला (सूचना) फोन करके नहीं दी जाती है। कई केसेज में तो यूजर्स पर दबाव बनाकर उनके फोन में ऐप तक भी डाउनलोड करवा ली जाती है। दरअसल ये VPN App होता है जो आपके फोन का सारा डेटा चोरी करता रहता है। इसलिए आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡