आपने जब से मोबाइल लिया होगा तब से यूट्यूब आप Use करते होंगे बल्कि उससे पहले से ही आप यूट्यूब को जानते भी होंगे और उससे अपनी जरूरत की चीज घर में किसी के भी मोबाइल से search 🔍 जरूर करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि
1. यूट्यूब का मालिक कौन है?
2. यूट्यूब किस देश की कंपनी है?
3. सबसे पहले यूट्यूब पर वीडियो किसने अपलोड किया?
4. यूट्यूब का सबसे पहला वीडियो कौन सा है?
5. YouTube किस सन् में बनाया गया?
हमें पता है कि इन में से किसी भी बात का जवाब आपके पास नहीं होगा, लेकिन इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेने के बाद इन पांच सवालों का जवाब मिल जाएगा।
1. YouTube का मालिक कौन है?
YouTube का मालिक इस वक़्त Google है, क्योंकि आपको ये तो पता होगा ही कि YouTube भी Google ही का Product है। मगर इस का मतलब यह नहीं है कि YouTube को Google ने बनाया है बल्कि YouTube का बनाने वाला Google नहीं कोई और है, मगर कौन? इस का जवाब यह है कि YouTube किसी एक इन्सान ने नहीं बल्कि तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था, अब आपके मन में उन तीनों के नाम को जानने ख्वाहिश हो रही होगी। लीजिए हम उन तीनों के नाम भी आपको बता देते हैं।
1. Jawed Karim
2. Steve Chen
3. Chad Hurley
इन्हीं तीनों ने मिलकर कैलिफोर्निया में YouTube बनाया, जिस से आज लगभग 2.3 बिलियन से भी ज्यादा लोग फायदा उठा रहे हैं। लेकिन फिर इन से October 2006 में Google ने 1.65 अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया, और तब से लेकर अब तक YouTube का मालिक Google ही है।
2. YouTube किस देश की कंपनी है?
YouTube का मुख्यालय कैलिफोर्निया के San Bruno में मौजूद है। YouTube अमेरिका की कंपनी है, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो कि YouTube का इस्तेमाल चीन के अलावा सारे देशों में किया जाता है। दरअसल चीन में YouTube इस लिए Use नहीं किया जाता है कि यह Google का Product है और चीन में Google और इसके तमाम Products बैन हैं। इस लिए यूट्यूब चीन में इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
3. YouTube पर सबसे पहला वीडियो किसने Upload किया?
इसका जवाब तो ज़ाहिर है कि जिस ने या जिन लोगों ने मिलकर YouTube बनाया है सबसे पहले उन्होंने ही Video Upload की होगी।
चूंकि YouTube तो तीन लोगों ने मिलकर बनाया था मगर जो भी Video सबसे पहले Upload करेगा तो कोई एक ही होगा, और ये खास बात जिसको मिली उसका नाम Jawed Karim है
4. YouTube का सबसे पहला वीडियो कौन सा है?
उपर आपने पढ़ लिया है कि सब से पहला वीडियो अपलोड करने वाले Jawed Karim हैं इन्होंने जो सबसे पहला वीडियो अपलोड किया वो 18 Second का था। जिसका title "Me at the zoo" था। जिसमें आप जावेद करीम को भी देख सकते हैं जो इस Video में हाथियों की झुंड के सामने नजर आते हैं।
5. YouTube किस सन् में बनाया गया?
अब आप इस सवाल का जवाब भी जान लीजिए, जैसा कि आप जान चुके हैं कि YouTube बनाने वाले 1. जावेद करीम 2. स्टीव चेन और 3. चाड हर्ले हैं। इन्होंने 14 February 2005 बनाया और सबसे पहला वीडियो YouTube पर 23 April 2005 को Upload किया गया, लेकिन YouTube 15 November 2005 को Officially Lonch किया।
इन पांच सवालों के अलावा और भी कई सारे सवाल YouTube Related हैं जिन्हें आप अगर जानना चाहते हैं तो हमें आप नीचे Comment Box में बता सकते हैं। हमारा यह काम या ये Website आपको थोड़ा भी पसंद है तो हम चाहेंगे कि आप हमारा साथ दें और हमारी इस वेबसाइट के आर्टिकल को अपने दोस्तों को या WhatsApp Group, Facebook, Telegram and Instagram पर Share कर दिया करें
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡