यह तो आपको पता होगा ही कि YouTube पर आप जो भी Video देखते हैं उसमें आपको ad देखने पड़ते हैं, और इसी ads के जरिए YouTubers की Income होती है क्योंकि YouTube पर जो भी Video है उसे किसी न किसी ने बनाया है और अपने चैनल पर अपलोड किया है इस Prosess में जो Time और दिमाग खर्च किए गए हैं उस के बदले उनको YouTube से रूपए मिलते हैं और यह रूपए इसी ads से आते हैं।
लेकिन आज कल लोग Video पर आने वाले ads से बचने के लिए Ad blocker का इस्तेमाल करने लगे हैं जिससे YouTube और Youtubers को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि जब वीडियो पर ads नहीं चलेंगे तो income कैसे होगा? और जब वीडियो से रूपए नहीं मिलेंगे तो लोग इस पर वीडियो बनाकर अपलोड करने में जो time लगता है वो बेकार क्यों बर्बाद करेंगे? इन्हीं बातों की वजह से YouTube उन users के लिए अपनी साइट की Speed को कम कर रहा है जो ad blocker को use कर रहा है। अगर आप भी एड ब्लॉकर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप को भी स्लो वीडियो डाउनलोड स्पीड का सामना करना पड़ सकता है।
YouTube Creaters और YouTube Users के लिए YouTube की कोशिश
हालांकि YouTube पर एड फ्री विडियो देखने के लिए YouTube Subscription का ऑफर करता है लेकिन YouTube users इस सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करने के बजाय ad blocker का इस्तेमाल करते हैं जिससे YouTube Revenue (कमाई) पर बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंच रहा है। इन्हीं बातों की वजह से YouTube ने दो तरकीब निकाली है और वो क्या क्या है? आइए जानते हैं!
पहली तरकीब:- यह है कि YouTube Users को Pop-up में Ad Blocker Violate YouTube's Terms of Service दिखा कर Video देखने से पहले Ad Blocker को off करने कहा जाता है
दूसरी तरकीब:- यह है कि इसमें Company Ad Blocker use करने वाले लोगों के लिए पूरी साइट की Speed slow कर देती है। यही वजह है कि कई यूजर्स के मोबाइल में साइट स्पीड कम हो जाने की शिकायत आ रही है लेकिन बाद में एड ब्लॉकर्स बंद कर के यूज़ किया तो साइट स्पीड नॉर्मल हो गई।
YouTube Subscription कितने में मिलेगा?
अब हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि YouTube पर वीडियो देखते Time अगर आप चाहते हैं कि कोई भी ad नहीं दिखाई दे तो इसके लिए YouTube Subscription कितने रूपए में कितने दिनों के लिए लिया जा सकता है।
भारत में YouTube subscription की शुरुआत 129 ₹ से होती है इस में एड फ्री कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के साथ Background playback feature मिलता है जबकि एक फैमिली प्लान भी है जो 189 ₹ में एक महीने तक फैमिली के 5 लोग बिना एड के YouTube पर वीडियो देख सकते हैं बाकी जानकारी के लिए जब तब YouTube पर Pop-up आता रहता है जिस से बहुत कुछ पता चल जाता है।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡