WhatsApp में आए दिन कुछ न कुछ Update होता ही रहता है जिस से एक दो महीने के अन्दर ही ढेरों एक से बढ़कर एक Useful features WhatsApp में Add किये जा चुके हैं इस आर्टिकल में एक ऐसे ही कमाल के Useful feature की जानकारी देने वाला हूं इस लिए पूरे आर्टिकल को पढ़ें और लाभ उठायें
इस WhatsApp feature से कौन लोग फायदा उठा सकते हैं?
आगे बढ़ने से पहले आप ये जान लीजिए कि हम इस आर्टिकल में जिस feature की बात करने वाले हैं उस से किन लोगों को फायदा होने वाला है? दरअसल यह फीचर WhatsApp Group में आया है और हर WhatsApp user किसी न किसी Group में जरूर होते हैं।
और हर WhatsApp Group में बहुत सारे Massages, Videos, Audios, Documents एवं Photos आते ही रहते हैं जिन में से कुछ भले ही आपके काम के नहीं हो, लेकिन उन्हीं में अभी कभी ऐसी चीजें भी Group में Share की जाती हैं जो बड़े काम के होते हैं जिसकी ज़रुरत उस दिन न भी पड़े तो कुछ दिन बाद जब उस Massage, Photos, Videos, Audios या Documents की जरूरत पड़ती है तो उस को काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल पाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक ऐसा फीचर New update में Add किया है जिस के जरिए किसी भी चीज़ को बस एक Click में निकाल सकते हैं।
किसी भी चीज़ को सिर्फ एक Click में कैसे निकालें?
फॉर एग्जाम्पल: आप WhatsApp के जिस Group में हैं उसमें आज एक कोई ऐसा Massage, Photo, Video, Link, Document वगैरह किसी ने Group में शेयर किया जो बड़े काम का है लेकिन इसकी जरूरत आपको या किसी को भी आज नहीं है मगर कुछ दिन बाद हो सकती है तो इसके लिए आप उसको Save कर के अपने मोबाइल में कहीं भी रख सकते हैं, लेकिन अगर किसी वजह से आपने उसे Save नहीं किया, और एक महीना या दो चार महीने के बाद उस की जरूरत पड़ गई तो अप उसे Group में कैसे तलाश करेंगे? अब इस फीचर की वजह से ये काम बहुत ही आसान हो गया है।
इस के लिए आप नीचे दिए गए Steps Follow करें:
1. WhatsApp Open करें
2. जिस Group में तलाश करनी है उस Group को Open करें
3. सबसे उपर दाहिनी ओर तीन डॉट्स हैं उस पर Click करें
4. Search 🔍 पर Click करें
5. दाहिनी ओर Search Bar में Calendar 🗓️ का Icon नजर आएगा उस पर Click करें
6. Calendar open का Pop-up पर उस महीना और Date पर click करें
7. पिछले महीने में जाने के लिए बाईं ओर महीना के नाम के पास option है उस पर क्लिक कर सकते हैं
8. महीना और Date पर Click कर के नीचे Ok पर Click कर दें
9. आप चले जाएंगे Direct उस Date में भेजे गए सबसे पहले Massage के पास, अब नीचे जाकर अपनी जरूरत की चीज तलाश कर लें
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡