वैसे तो 5G 📶 Network के लॉन्च करने के बाद Internet data unlimited हो चुका है जिसका एक फायदा यह भी हुआ है कि Net खत्म होने की Tension ही नहीं रही, लेकिन अगर आपके Mobile में 5G 📶 Network नहीं है और अपने Mobile 📱 में एक या दो GB का Limited Data Recharge करवा रखा है और data दिन भर भी ठीक से नहीं चल पाता है और आप परेशान हैं तो जानिए अस्ल Problem कहां है? और कैसे उसे Solved करेंगे ये भी बताने वाला हूं।
कहां Use हो जा रहा है आपके Mobile का Internet Data?
कैसे बंद करें Apps auto update Setting?
1. सबसे पहले फोन में Play Store App को Open करना होगा।
2. अब सबसे उपर दाहिनी तरफ अपने Profile Icon पर Click करना होगा।
3. अब Settings पर आना होगा।
4. अब Network Preferences के ऑप्शन पर Click करें।
5. अब Auto Update Apps पर आना होगा। यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
🔘 Over any network,
🔘 Over wifi only,
🔘 Don't auto update apps
इन तीनों ऑप्शन में से over wifi only को सेलेक्ट कर के Enable कर दें, बस हो गया आपका काम।
ऐप अपडेट के लिए कौन-सा ऑप्शन सही है?
दरअसल, फोन में Aps का Update होना भी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो Apps को इस्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है। वहीं, over any network का मतलब होगा कि Mobile का नेट On करने के साथ ही Data का इस्तेमाल Apps Update में होना। नेट बचान के लिए इस सेटिंग को over wifi only पर ही इनेबल रखा जाना जरूरी है ताकि जब आप Wifi का इस्तेमाल कर रहे हों, तो फोन में मौजूद Apps Update हो जाएं और फोन का Data भी बचा रह जाए।
Note: हमारी ये छोटी सी कोशिश आपको कैसी लगी? नीचे Comment Box में बता सकते हैं और अगर कोई बात समझने में मदद चाहिए तो इस Video को देख सकते हैं 👇👇👇
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡