WhatsApp का Use अब बिल्कुल आम हो गया है हर Mobile में जहां दूसरे जरूरी Apps होते हैं वहीं आपको WhatsApp भी जरूर नजर आएगा, बल्कि अब तो बहुत कम ही ऐसे Mobile users मिलेंगे जिनके Mobile में सिर्फ एक WhatsApp हो, वरना तो लोग दो से चार WhatsApp Account अपने एक ही Mobile 📱में use करते हैं।
ऐसे में अगर आपको किसी भी वजह से कभी भी किसी एक WhatsApp का Internet Off करना हो तो कैसे करेंगे? इस आर्टिकल में आप यही जानने वाले हैं।
सिर्फ WhatsApp का Internet data off करने के कुछ फायदे
1. आजकल तो 5G आ चुका जिसमें फिलहाल Unlimited internet data यूज किया जाता है लेकिन जिन लोगों के Mobile में 5G नहीं है या आगे चल कर कभी सीमित Internet data हो तो ऐसे में WhatsApp के Net को बन्द कर के internet खर्च होने से बचाया जा सकता है
2. कभी ऐसा भी होता है कि किसी ऐसी जगह पर आप हैं जैसे मीटींग वगैरह में और आप चाहते हैं कि जब तक मीटिंग में रहें तब तक WhatsApp पर कोई भी Massage या उसका Notification ना आए तो इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प यही है कि आप सिर्फ WhatsApp का Internet Off 📴 कर दें और बेफिक्र होकर मीटिंग enjoy करें।
3. मान लीजिए कभी आप चाहते हैं कि Mobile में कोई खास काम में व्यस्त हो जाएं, मगर बार बार किसी ना किसी का Massage या WhatsApp call 🤙 आ कर आपको Disturb कर रहा हो तो फिर सिर्फ WhatsApp का internet data off 📴 कर के मोबाइल में बेफिक्र होकर Internet use कर सकते हैं।
सिर्फ WhatsApp का Net कैसे बन्द किया जाता है?
अपने Mobile 📱 में Internet use करते हुए अगर आप चाहते हैं कि सिर्फ WhatsApp का Net off किया जाए तो इसके लिए नीचे दिए गए हर एक Step को Follow करें
1. सबसे पहले आप अपने Mobile की Setting में जाएं
2. Connection & sharing पर Click करें
3. अब आपको Data usage ढूंढना होगा और फिर उस पर click करें
4. अब आपके Mobile 📱 में मौजूद सारे Apps दिखाई देंगे, यहां आपको WhatsApp ढूंढ कर उस पर भी Click करना है
5. अब आपको सबसे नीचे तीन Option देखने को मिलेंगे Mobile data Wi-Fi Background data
6. आपको यहां Background data पर Click करके उसे Off कर देना है, बस हो गया आपका काम
7. अब आप जब तक अपने WhatsApp को Open नहीं करेंगे तब तक WhatsApp internet data use नहीं करेगा।
Note: बात समझने में अगर कोई Problem हो रही हो तो आप इस Video को देख कर भी ये काम कर सकते हैं Video यहां है 👇👇👇
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡