अगर आपको भी कभी कभी दूसरे का WhatsApp Status अच्छा है इतना अच्छा कि आप अपने WhatsApp Status में उस को लगाना चाहते हैं मगर जिसने Status लगाया है उस से आपको वो Status मांगने में शर्म आती है या किसी और वजह से आप उस से मांग नहीं सकते हैं... तो कोई बात नहीं "मैं हूं ना?" मैं आप को बताता हूं कि जिस का भी WhatsApp Status आपको पसंद आया है उसका वो Status बिना किसी ऐप के आप जब चाहेंगे जिस वक्त चाहेंगे आप अपने Mobile में Download कर के अपने WhatsApp Status में लगा सकते हैं.. मगर कैसे जानिये इस आर्टिकल में
WhatsApp Status ऐसे करें Download
दोस्तो! किसी का भी WhatsApp Status आपको अगर पसंद आ जाए तो उस WhatsApp Status को अपने Mobile में WhatsApp status या कहीं भी Use करने के लिए आपको इन स्टेप्स को Follow करने होंगे:
1. अपने मोबाइल के File Manager 📂 को Open करें
2. Internal Storage स्लेक्ट करें
3. Android folder 📁 पर Click करें
4. Madia 📁 folder पर क्लिक करें
5. com.whatsapp पर क्लिक करें
6. अब सिर्फ़ एक फोल्डर 📂 WhatsApp नाम का नज़र आएगा उस पर Click करें
7. Madia 📁 folder पर क्लिक करें
8. सबसे उपर Right side में ऐसा Three Dot👉 ⫶ होगा उस पर Click करें
9. एक Pop-up open होगा उसमें सबसे नीचे " Show hidden files " लिखा दिखाई देगा उस पर Click करें
10. फिर Statuses 📁 folder Show करने लगेगा
11. Statuses 📁 folder पर Click करते ही अपने जितने भी WhatsApp status देखे होंगे वे सारे Status चाहे वो Photo हो या Video सब नज़र आ जाएंगे
अब इनमें से जो भी या जितने भी Status चाहिए उसे Select कीजिए और नीचे Send पर क्लिक करके Direct अपने WhatsApp Status में लगा लीजिए या Move पर क्लिक करके अपने Mobile के किसी Folder 📁 में Save कर लीजिए।
अब आप यह काम ज़रूर कर लें
❏ नोट: काम हो जाने के बाद उपर ⫶ पर क्लिक करके Don't show hidden files पर ज़रुर Click कर लीजिएगा वरना Mobile के File Manager 📁 के साथ साथ Mobile की Gallery में भी कई सारे Folders 📂 ऐसे नज़र आने लगेंगे कि दिमाग खराब हो जाएगा।
और अगर किसी वजह से आप के File Manager 📁 में ये सारे Folders नहीं दिखाई दे रहे हैं तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके ये वाला File Manager 📁 Install कर लीजिए और फिर अपने WhatsApp में जाकर पहले जो WhatsApp status चाहिए उसे Watch कीजिए यानी देख लीजिए, फिर उपर बताए गए Steps को Follow कीजिए।
और आप का काम हो जाए तो Video को Like कर के हमारे Rifat Tech YouTube Channel को Subscribe ज़रुर कर लीजिएगा।
कोई बात समझने में कन्फ्यूज़ हैं तो इस Video को देख कर भी ये काम कर सकते हैं
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡