क्या YouTube पर आपका भी अपना कोई Channel है जिस पर आप इस्लामी कहानियां, इस्लामी दिलचस्प बातें और इस्लामी मालूमात पर Videos बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते हैं या Upload करने का सोच रहे हैं? तो आपको अपने YouTube Channel के लिए Islamic Story, इस्लामी कहानियां और दीनी मालूमात चाहिए जिस की अगर आपको तलाश है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको इस आर्टिकल में इस्लामी कहानियां हिंदी और उर्दू में कहां मिलेंगी यही बताया जाएगा आप इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ें।
YouTube पर कहानियां पढ़ कर लाखों कमाया जा सकता है मगर...?
YouTube पर आप छोटी बड़ी कहानी बोलकर (Voice over कर के) और उसका वीडियो बनाकर अगर अपने चैनल पर Upload करते हैं तो बहुत जल्द आपका YouTube channel Grow करेगा और आप बहुत ही कम टाइम में लाखों रुपए हर महीने Earning कर सकते हैं कमा सकते हैं। मगर यह काम इतना आसान भी नहीं है जितना हमें दूर से लगता है क्योंकि रोज-रोज नई नई कहानी तलाश करना..... फिर उसको पहले खुद समझना...... फिर उसे अपने अंदाज में आसान तरीके से बोलना....... फिर उसे Edit करना..... कहानी के हिसाब से फोटो तलाशना..... वीडियो लाना.... फिर उसकी अच्छी एडिटिंग करना..... फिर उसे अपने YouTube channel पर अपलोड करना..... फिर उस Video के लिए अट्रैक्टिव Thumbnail बना कर Video पर लगाना पड़ता है..... और इतना सब कुछ करने के बाद अपने Channel के Videos पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज इंक्रीज करना..... यह सब अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है और जब कोई इन चैलेंज को पूरा कर लेता है..... अच्छी-अच्छी कहानियां..... अच्छी अच्छी बातें..... और अच्छे-अच्छे Videos, Thumbnail वगैरह बनाना जान लेते हैं तो उनके Channel पर बहुत ही कम Time में हर महीने लाखों रुपए की अर्निंग होने लगती है।
अगर आपका YouTube पर पहले से ही channel है और आप इन कामों को पहले से करते आ रहे हैं तो यह आपके लिए कोई मुश्किल नहीं है..... अब आपको चाहिए अपने यूट्यूब चैनल पर रोज अपलोड करने के लिए नई-नई कहानियां, तो इसके लिए मैंने काफी मेहनत और काफी तलाश के बाद आपकी आसानी के लिए दो ऐसी Website का इंतजाम किया है जिस पर आप आसानी से इस्लामी कहानियां हिंदी और उर्दू में अलग-अलग पढ़ सकते हैं और उसे बोलकर Video बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर Upload कर सकते हैं।
उर्दू हिन्दी कहानियां कहां से लाएं?
नीचे आपको दो Link 🖇️ नजर आ रहे होंगे.... एक पर इस्लामी कहानियां हिंदी और दूसरे पर इस्लामी कहानियां उर्दू लिखा हुआ नजर आ रहा होगा आपको अगर हिंदी में कहानियां चाहिए तो हिंदी वाले Link पर Click करें और अगर उर्दू में कहानियां चाहिए तो उर्दू वाले Link पर Click करें...... और कहानियों को पढ़े, बोलें, वीडियो बनाएं और अपने चैनल पर अपलोड करके हर महीने ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाएं.....
अगर आपको मेरी यह मेहनत थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो आप हमारी हौसला अफजाई के लिए कमेंट कर सकते हैं और हमारे Rifat Tech यूट्यूब चैनल को Subscribe कर सकते हैं।
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡