क़ुरआन शरीफ़ Audio में With Translation जी हां! किसी भी Language में Translation वाला Quran audio में अगर आप को चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर क्लिक किया है यहां आपको बताया जाएगा कि ऐसा क़ुरआन शरीफ़ आडियो में कहां मिलेगा
बेहतरीन क़ारी ए क़ुरआन की आवाज़ में क़ुरआन सुनें
सुबह हो या शाम अब आप जिस Language में भी चाहेंगे उस में आपको क़ुरआन का तर्जुमा सुनने को मिल जाएगा क्यूंकि हम ने एक ऐसी जगह का पता लगाया है जहां कई सारे क़ारी ए क़ुरआन की Voice के साथ बेहतरीन आवाज और अंदाज में क़ुरआन का तर्जुमा भी सुन सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में, बल्कि अगर आप को बार बार सुनना हो तो आप इनको Download कर के अपने मोबाइल में भी आसानी से महफूज़ कर सकते हैं, इसका फायदा ये होगा कि आप के मोबाइल में अगर Internet नहीं भी रहा तब भी अपने मोबाइल से इन्हें जब चाहें जिस वक्त चाहें सुन सकते हैं।
List of 52 Languages जिनमें क़ुरआन शरीफ़ का Translation मिलेंगे
ये हैं वो 52 Languages जिस में क़ुरआन शरीफ़ का Translation सुन सकते हैं
Quran audio with Translation कैसे Download करें?
बातें ज्यादा न बढ़ाते हुए आइए जानते हैं कि कहां से और कैसे तर्जुमा वाला क़ुरआन सुनें या Download करें? इस के लिए आपको नीचे के सारे Steps को Follow करने हैं
1. नीचे दिए गए Download Link पर Click करें
2. आप एक दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
3. वहां आपको एक से लेकर 52 Languages की List दिखाई देगी
4. जिस Language का Translation सुनना चाहते हैं उस पर Click करें
जैसे No 3. Hindi, 10 Urdu, 9. Bengali, 50. Panjabi है।
5. फिर आपके सामने 114 सूरह की List आ जाएगी, जिस सूरह को सुनना हो उस पर Click करें और Play ▶️ कर लें
6. Download कर के अपने Mobile के File Manager में Save करके रखने के लिए 🔊 के पास ही Three Dots पर क्लिक करें और Download पर क्लिक कर दें।
Note: ये क़ुरआन शरीफ़ के Audios Copyright Free नहीं है। इस लिए इस को Download कर के YouTube Channel पर अगर आप Upload करेंगे तो Copyright आ सकता है
बात समझने में दिक्कत हो रही हो तो आप नीचे दिए गए Video Link पर क्लिक करके वीडियो देख कर भी अच्छी तरह बात समझ सकते हैं 👇👇
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡