अगर आप WhatsApp users हैं और आपका अपना कोई WhatsApp Group है या किसी दूसरे के Group में Add हैं, तो बार बार Group में आने वाले Massages, photos, Videos और Documents वगैरह के Notifications आपके मोबाइल पर भी आते रहते होंगे, जिस से आप Distrub (परेशान) रहते होंगे।
क्या वाकई आप WhatsApp Group में आने वाले मैसेज वगैरह के Notification से परेशान हैं? और इस से छुटकारा पाना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें और जानें कि कैसे इस से छुटकारा मिलेगा
WhatsApp Group से Left लेने की जरूरत नहीं है
बहुत सारे लोग जो Technology की सही Knowledge नहीं रखते हैं उन लोगों को देखा गया है की जिस group में रहते हैं उसमें आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान होकर उसे group से ही लेफ्ट कर जाते हैं यानी निकल जाते हैं हालांकि group से उनको बहुत फायदा और कई सारी नॉलेज मिलती रहती है लेकिन ग्रुप में आने वाले मैसेज के Notification से परेशान होकर मजबूरन वह group से निकल जाते हैं जो सही फैसला नहीं है। क्योंकि Group से निकल जाने से आपको उसमें आने वाले Notification से छुटकारा तो मिल जाएगा, मगर वो सारी नॉलेज जो उस Group से मिलती रही हैं उन से भी महरूम रह जाएंगे।
बिना Group से निकले आने वाले Notification से छुटकारा कैसे पाएं?
हम आपको इस आर्टिकल के जरिए से एक ऐसी Trick बताने वाले हैं जिस को Apply करने के बाद आप WhatsApp Group में रहते हुए भी उसके Notification से मुकम्मल छुटकारा पा सकते हैं बस आपको इन Steps को Follow करने हैं:
1. WhatsApp को Open करें
2. उस Group में जाएं जिस के Notification को बन्द करना है
3. Group के Name के सामने आपके दाईं तरफ Three Dots पर क्लिक करें
4. एक Box Open होगा उस में चौथे नंबर पर Mute Notification लिखा दिखेगा उसी पर Click करें
5. एक और Box Open होगा जिस पर तीन Options होंगे🔘 8 Hours 🔘 1 week 🔘 Always
इन में से किसी एक पर क्लिक करना होगा कि आप ये Notification कब तक के लिए बन्द करना है और फिर OK पर क्लिक कर दें
बस आपका काम खत्म हुआ, अब इस Group में जितने भी Massages आएंगे आपको उसका Notification नहीं आएगा लेकिन जब आप WhatsApp Open करेंगे तो आपको दिखाई देगा कि कितने Massages Group में आ चुके हैं।
अगर आपको कोई बात समझने में दिक्कत हो रही हो तो आप इस Video को देख कर भी WhatsApp Group Notification Off कर सकते हैं
Watch Video
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡