खाना हमारी जिंदगी का खास हिस्सा है, क्योंकि इसके बगैर जिंदगी का खात्मा तय है, बात खाने की आए तो कई तरह की बातों का ख्याल रखा जाता है जैसे कि- कुछ खाने अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए खाते हैं कि इस से हमारी सेहत बने जबकि कुछ खाने हम सिर्फ स्वाद और ज़ायके के लिए खाते हैं हालांकि ये स्वादिष्ट और ज़ायकेदार खाने हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। और कुछ खाने तो खाते हैं मगर इन बातों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
लेकिन जिस तरह हम इन्सान होने के नाते जिंदा रहने के लिए खाना खाते हैं और पसंद ना पसंद, फायदा और नुकसान, अच्छा और बुरा का ख्याल रखते हैं बिल्कुल उसी तरह एक मुसलमान होने के नाते हमें खाना इस तरह भी खाना चाहिए जिससे ताकतो कुवत मिलने के साथ साथ अल्लाह और उसके रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की खुशनुदी भी मिल जाए्, और हम खाना खाने में भी सवाब हासिल कर सकें। पिछले आर्टिकल में आपने सुन्नत तरीके से खाने के फायदे और फैशन के रंग में रंग कर खाने के नुकसान पढ़ लिया होगा अगर नहीं पढ़ा है तो नीचे Click कर के पढ़ सकते हैं 👇👇
चम्मच से खाने के नुक़सान और हाथ से खाने के फायदे
खाना कितनी उंगली से खाना चाहिए?
इस आर्टिकल में आपको यही बताना चाहता हूं कि हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने खाना खाने के बारे में क्या फ़रमाया है? और कितनी उंगली से खाना सुन्नत है एक उंगली से, तीन उंगलियों से या पांच उंगलियों से? बहुत अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि बहुत से मुसलमान भाई और बहन ऐसे हैं जिन्हें यह बात अभी तक नहीं पता है, और र न ही उनको इन बातों से कोई दिलचस्पी रह गई है।
एक उंगली से खाना खाना शैतान का तरीका है
जी हां! नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है कि " एक उंगली से खाना शैतान का और दो उंगलियों से खाना मु-त कब्बिरीन (यानी मगरूर लोगों) का और तीन उंगलियों से खाना अम्बिया अलैहिस सलाम (नबी हज़रात) का तरीका है।" (हदीस शरीफ़)
मालूम हुआ कि एक उंगली से खाना खाने वाले लोग शैतान के तरीके से खाते हैं
दो उंगलियों से खाना खाने वाले लोग मगरूर और घमंडी लोगों के तरीके से खाते हैं
और तीन उंगलियों से खाना खाने वाले लोग ही सही तरीके से खाते हैं क्योंकि सुन्नत तरीका तीन उंगलियों से खाना है
लेकिन यहां एक बात और याद रखे कि "हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कभी कभी चार उंगलियों से भी खाना खाया करते थे " (हदीस शरीफ़)
तीन उंगलियों से खाने में क्या राज छुपा है?
आपके दिमाग में जरूर यही बात आ रही होगी कि हम तो बचपन ही से पांचों उंगलियों से खाना खाते आ रहे हैं इस में भला क्या ग़लत है और तीन उंगलियों से खाना खाने में क्या फायदा है? इसका जवाब में है कि हज़रत अल्लामा अली क़ारी रहमतुल्लाह अलैह फरमाते हैं कि " पांच उंगलियों से खाना हरीसों (यानी लालची लोगों) की अलामत (पहचान) है" (मिरकातुल मफातीह)
और तीन उंगलियों से खाना खाने में फायदा यह है कि तीन उंगलियों से जब आप खाना खाएंगे तो लुक्मा (निवाला) छोटा बनेगा, और छोटा निवाला चबाना आसान रहता है। क्योंकि आप खाना को जितना ज्यादा चबाएंगे खाना उतनी ही जल्दी हजम हो जाएगा और जब खाना जल्दी हजम हो जाएगा तो भूख भी जल्द लगेगी और पेट भी साफ रहेगा, इस तरह आप अपने आपको बहुत सी बीमारियों से बचा सकते हैं। क्योंकि अक्सर बीमारी पेट ही की वजह से होती है।
इस लिए सुन्नत पर अमल करें और अपने आपको बीमारियों से बचा कर रखें और हो सके तो सवाब की नीयत से यह बात अपने दोस्तों को और घर के लोगों और रिश्तेदारों को भी बताएं या इसके लिंक को शेयर कर दें ।
और हां! हमें Follow जरूर कर लें । नीचे आपको Follow का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡