WhatsApp के हाल ही में आए Latest update के बारे में आपको बिल्कुल भी खबर नहीं होगी कि इसमें कितना useful feature एड किया गया है लेकिन कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूं उस Latest update के बारे में और जो useful feature आया है उसके भी सारे में, कि कैसे उसका फायदा उठाया जाएगा।
कुछ महीने पहले WhatsApp में Facebook वाला Avatar Sticker फीचर देखने को मिला था जो अब तक मौजूद है जिसकी मदद से आप अपना खुद का Avatar Sticker बना सकते हैं, इस फीचर में करीब करीब अपने आप को Cartoon character में बना कर अपने WhatsApp DP में लगाने के अलावा उसे बतौर Stickers भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपने अभी तक उस फीचर को Try नहीं किया है तो कर सकते हैं
लेकिन इस आर्टिकल में आपको बिल्कुल नए फीचर की जानकारी देने वाला हूं, वो ये है कि अब इस अपडेट के बाद आप अपनी या किसी की भी फोटो के जितने चाहें उतने Stickers बना सकते हैं वो भी बिना किसी Third party App के Direct WhatsApp में ही। तो अगर आप भी अपनी या अपने मोबाइल गैलरी में मौजूद किसी की भी फोटो का Stickers बनाना चाहते हैं तो नीचे के सारे Step को Follow करें :
1. अपने WhatsApp को Update कर लें
2. WhatsApp Open करें
3. सबसे नीचे Massage option पर क्लिक करें
4. Left side में Imoji 😃 पर क्लिक करें
5. Right side में Sticker के icon पर क्लिक करें
6. अब आपको Left side में Green Circle 🔴 के नीचे Create लिखा नजर आएगा उसी पर टैप करें
7. अपने Mobile Gallery से Pic select करें
8. अपनी दो उंगलियों से Pic को Full screen Zoom कर लें
9. कुछ लिखना हो तो लिख लें
10. Right side में send वाले Option पर क्लिक करें
बस आपका बनाया हुआ Sticker Send भी हो जाएगा और Save भी.
इस जानकारी के समझने में किसी तरह की दिक्कत हो रही हो तो इस Video को देख सकते हैं 👇👇
जाने से पहले हमारी Website को Follow जरूर कर लें
Hello Friends!
इस Website पे आप आए, मुझे खुशी हुई, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके भी दिल में कोई Question हो या कोई Suggestions हो तो Comment Box में ज़रुर बताएं, आप के हर Comment का Reply जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी और आपके Suggestions पर विचार किया जाएगा..... ✍️ 𝐑𝐢𝐟𝐚𝐭 𝐓𝐞𝐜𝐡