क्या आपके मोबाइल फोन का Internal storage full हो चुका है? अगर हां! तो फिर आपका Mobile ज़रुर बार बार Hang करता होगा, और आप पाते होंगे कि Mobile बहुत जल्द Hot 🔥 गर्म हो जाए रहा है, जिस से आपको बहुत से Problem का सामना करना पड़ता होगा, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मेरे मोबाइल फोन का Internal storage बिना कुछ Delete किये खाली हो जाए तो इस आर्टिकल को Last तक Read कीजिए
Mobile में किसने कितना Storage लिया है?जी हां! सब से पहले अपने मोबाइल में आप को यह देख लेना चाहिए कि Mobile का internal storage किस चीज़ ने कितना लिया हुआ है, इस के लिए आपको सबसे पहले
1. मोबाइल के 📂 File Manager को Open करना है
2. उपर Right side में दूसरे नंबर पर file manager 📁 Symbol पर Click करें
3. Left side में Storage वाले 🔘 पर Click कर दें
4. अब आपके सामने आपके Mobile का Storage Space होगा ✓
बिना कुछ Delete किये storage कैसे खाली करें?
अगर आप बिना कुछ Delete किये ही Internal storage को ख़ाली करना चाहते हैं तो इसे Follow कीजिए:
1. Mobile के file Manager में जाइए
2. WhatsApp Folder 📂 Open कीजिए
3. Database पर click कीजिए
4. अब आपके सामने msgstore-2023-07.12.db.crypt14 कई सारे दिख जाएंगे
5. सब से नीचे से 2 या 3 को छोड़ कर बाकी सभी को Select करें
6. नीचे देखेंगे तो Delete का Option नज़र आएगा उस पर Click करें
इतना करने के बाद Mobile को Refresh करें और Internal storage में जाकर देखेंगे तो कई GB Storage Space खाली हो चुका होगा।
और अगर किसी बात को समझने में कन्फ्यूज़ हो गए हैं तो इस Video को देखकर भी यह काम कर सकते हैं
Very interesting page 📃
ReplyDelete