दिन ब दिन Develop करती हुई Technology बड़ी तेजी के साथ हमारी दुनिया को पूरी तरह Degital बनाती जा रही है और हम आप भी ऐसी दुनिया को पसंद भी करने लगे हैं क्योंकि इस में Wait कम करना पड़ता है या नहीं के बराबर ही करना पड़ता है जो चाहिये वो Quickly हो जाता है, अपने हालात पर ग़ौर करें तो पता चलेगा कि अब हम कितने जल्दबाज़ और बे सबरे हो चुके हैं।
क़ुरआन मजीद अल्लाह तआला की मुक़द्दस किताब है जिसे देखना, छूना और पढ़ना तो सवाब है ही इस पर अमल करना दुनिया और आख़िरत में कामयाबी का जरिया है हमारी Degital life और Degital दुनिया और Technology की तरक्की यहां तक पहुंच गई कि क़ुरआन मजीद (जिस के एहकाम पर अमल करने के लिए) पहले सिर्फ पढ़ा और सामने सुना जाता था, फिर एक वक़्त आया कि जब पढ़ने वाले की आवाज़ Recording कर के एक खास Device के जरिये क़ुरआन शरीफ़ की तिलावत सुनी जाने लगी (जिस के लिए पढ़ने वाले का सामने होना जरूरी नहीं रहा, पढ़ने वाले ने एक बार पढ़ा और उसे Record कर लेने के बाद Technology की मदद से सुनने वाले सैंकड़ों जगह पर जितनी बार मर्ज़ी हो सुन सकते हैं।
Smartphone का बेहतरीन use ऐसे करें
बदलते वक़्त के साथ Smartphone का दौर आया और अब हम उस मक़ाम पर हैं कि एक Mobile हाथ में है तो ने कई चीजों से हमें छुटकारा मिल गया, क्योंकि Mobile में ढ़ेरों Useful features होते हैं, यहां तक कि अब अगर किसी को क़ुरआन शरीफ़ देख कर पढ़ना हो तो Mobile ही में PDF file में क़ुरआन शरीफ़ मौजूद है, या क़ुरआन मजीद का Application है जिसके ज़रिए बड़ी आसानी से क़ुरआन शरीफ़ देख कर Mobile ही में पढ़ सकते हैं। और पढ़ने के बजाय सुनना हो तो कई सारे क़ारी साहबान की खूबसूरत और दिलकश आवाज़ में सुन भी सकते हैं।
इतनी सहूलियत मिलने के बाद भी ख्वाहिश ख़त्म नहीं हुई बल्कि अब दिल में ये ख़्वाहिश पैदा होने लगी कि क़ुरआन मजीद की तिलावत के साथ उसका तर्जुमा (Translation) हिन्दी उर्दू Language में Audio में मिल जाता तो बड़ा अच्छा होता। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आप के लिए खुशखबरी है कि आप को हमारी इस Website पर उस जगह का पता मिलने वाला है जहां आपको उर्दू हिन्दी तर्जुमा (Translation) वाला क़ुरआन मजीद Audio mp3 सुनने और साथ ही Download करने का भी Option मिलेगा,
सुनने और Download करने के लिए इन Steps को Follow करें
1. नीचे Quran with translation in urdu पर Click करें
2. आप के सामने एक New Page Open होगा
3. यहां नीचे Number by number 114 सूरह Quran Audio देखने को मिलेंगे
4. इन सूरह को सुनने के लिए जो सूरह सुननी हो उसी पर क्लिक करें
5. और Download करना हो तो 🔊 के पास ⫶ पर क्लिक करें
6. उपर Download पर क्लिक करें और Download कर लें
Quran with translation in urdu
Can I use your videos so that I can spread the translation of the Quran worldwide, and you will also receive rewards for it?plz reply me
ReplyDeleteI'm waiting for your reply
ReplyDelete